इस जगह को कहते हैं 'मर्दों का द्वीप', होती है देवी की पूजा, फिर भी औरतों के आने पर है पाबंदी!
Written by:
Last Updated:
Do You Know About Men's Island: दुनिया में ऐसी भी एक जगह है, जहां सिर्फ पुरुष ही जा सकते हैं और महिलाओं को जाने की इज़ाजत नहीं है. आखिर यहां इस तरह की परंपरा का पालन क्यों किया जाता है और इसके पीछे वजह क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं.
पुरुष यहां समुद्र के देवी रूप को पूजते हैं लेकिन औरतों के यहां आने पर पाबंदी है. (Credit- Shutterstock)Weird Traditions Around The World: धरती के कोने-कोने में अपनी भौगोलिक और सामाजिक परिस्थिति के हिसाब से अलग-अलग नियम कानून सदियों पहले बनाए गए और फिर ऐसे ही रह गए. इन्हें परंपरा कहकर पुकारा जाता है. ऐसी ही परंपराओं में एक द्वीप की परंपरा है, जहां सिर्फ और सिर्फ पुरुष ही रह सकते हैं. यहां किसी भी महिला के जाने पर मनाही है. दिलचस्प बात तो ये है कि पुरुष यहां समुद्र के देवी रूप को पूजते हैं लेकिन औरतों के यहां आने पर पाबंदी है.
ये किसी एक मंदिर या देवस्थान की बात नहीं है, दुनिया में ऐसी भी एक पूरा द्वीप है, जहां सिर्फ पुरुष ही जा सकते हैं और महिलाओं को जाने की इज़ाजत नहीं है. आखिर यहां इस तरह की परंपरा का पालन क्यों किया जाता है और इसके पीछे वजह क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं. ये जगह जापान में मौजूद है और इसे ओकिनोशिमा द्वीप के नाम से जाना जाता है. महिलाओं के आने पर प्रतिबंध के अलावा भी यहां कई कड़े नियमों का पालन करना होता है.
महिलाओं के आने पर है पाबंदी
जापान के ओकिनोशिमा आइलैंड को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया था. ये द्वीप कुल 700 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. कहा जाता है कि चौथी से नौवीं सदी तक ये द्वीप कोरियन आइलैंड और चीन के बीच व्यापार का केंद्र हुआ करता था. इसे धार्मिक रूप से बहुत पवित्र माना जाता है. हालांकि इस द्वीप में प्राचीन काल से चली आ रही धार्मिक पाबंदियां आज भी वैसी की वैसी ही मान्य हैं. इन्हीं पाबंदियों में से एक महिलाओं के आने पर मनाही भी है. यहां आने वाले पुरुषों के लिए भी कुछ कठिन नियम हैं, जिनका उन्हें पालन करना ही होता है.
जापान के ओकिनोशिमा आइलैंड को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया था. ये द्वीप कुल 700 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. कहा जाता है कि चौथी से नौवीं सदी तक ये द्वीप कोरियन आइलैंड और चीन के बीच व्यापार का केंद्र हुआ करता था. इसे धार्मिक रूप से बहुत पवित्र माना जाता है. हालांकि इस द्वीप में प्राचीन काल से चली आ रही धार्मिक पाबंदियां आज भी वैसी की वैसी ही मान्य हैं. इन्हीं पाबंदियों में से एक महिलाओं के आने पर मनाही भी है. यहां आने वाले पुरुषों के लिए भी कुछ कठिन नियम हैं, जिनका उन्हें पालन करना ही होता है.
About the Author
Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें