महिला को डेटिंग साइट पर शख्स ने भेजा मैसेज, होटल में बुलाया मिलने, सच जानते ही भाग खड़ा हुआ!
Written by:
Last Updated:
डेटिंग साइट पर एक खूबसूरत महिला को देखते ही शख्स ने मैसेज भेजा और उस महिला को मिलने के लिए होटल में बुलाया. महिला जैसे ही होटल में पहुंची, दोनों की बात शुरू हुई. तभी महिला के बारे में एक ऐसी सच्चाई पता चली, जिसे सुनते ही शख्स भाग खड़ा हुआ. आखिर ऐसा क्या हुआ, जानिए...

आजकल कई ऐसे डेटिंग ऐप्स हैं, जहां पर लोग एक-दूसरे से मिलने का वादा करते हैं. इसके बाद बाहर किसी होटल में जाकर एक-दूसरे को करीब से जानते हैं और धीरे-धीरे प्यार में पड़ जाते हैं. विदेशों के अलावा भारत में भी डेटिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन कई बार आमने-सामने मिलने पर लोगों के हाथ निराशा लगती है. ऐसा ही कुछ ब्राजील की रहने वाली रोसाना फेरेरा (Rosana Ferreira) के साथ हुआ. दरअसल, रोसाना को डेटिंग साइट पर देखते ही एक शख्स ने मैसेज भेजा और मिलने के लिए होटल में बुलाया. इस रिश्ते को लेकर रोसाना बेहद खुश थीं. ऐसे में वो डेटिंग पर पहुंच गईं. रोसाना ने अपनी लाइफ से जुड़ी सच्चाई के बारे में उस शख्स को बताया, जिसे सुनते ही उसके होश ठिकाने आ गए. वो तुरंत वहां भाग खड़ा हुआ. इसी बात से रोसाना बेहद नाराज हैं.
रोसाना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब वो डेट पर गईं, तो सामने वाले शख्स अपनी जिंदगी के बारे में बताना शुरू किया. रोसाना ने उसे यह भी बताया कि उनका एक 11 साल का बच्चा है, जबकि वो खुद 38 साल की हैं. इतना सुनते ही शख्स ने रोसाना से रिश्ता तोड़ लिया और वहां से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद रोसाना उन पुरुषों पर पलटवार किया है जो सिंगल मदर के साथ संबंध नहीं रख सकते. रोसाना ने कहा कि वह अपने 11 वर्षीय बेटे मार्सेलो की सिंगल मदर हैं, जो उनकी पहली प्राथमिकता है. आपको बता दें कि रोसाना फरेरा एक ब्यूटी क्वीन रही हैं. उन्होंने मिस बमबम का खिताब भी जीता है और ग्लैमरस फिल्ड में ही अपना करियर भी बनाया. लेकिन करियर से अलग उनकी सार्वजनिक लाइफ बिल्कुल आम महिलाओं की तरह है. अंग्रेजी वेबसाइट नीड टू नो (Needtoknow) से बातचीत में रोसाना ने कहा कि मुझे तो उन मर्दों पर दया आती है, जो सिंगल मदर को डेट करने से डरते हैं.
View this post on Instagram
रोसाना के मुताबिक, ज्यादातर मर्दों को लगता है कि महिला का मां बनना एक बोझ है. इसलिए उन्हें सिर्फ वो रिश्ते ही पसंद आते हैं, जिसमें कोई महिला अकेली हो. लेकिन मेरा मानना है कि जो पुरुष एक इंडेपेंडेंट और जिम्मेदार महिला को नहीं संभाल सकता, वो कभी नहीं समझ पाएगा कि सच्चा प्यार क्या है. बता दें कि रोसाना इस बात को छिपाती नहीं कि वह एक 11 साल के बच्चे की मां है. वह पहली डेट पर ही इस बात को उजागर कर देती हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को उनके बेटे का होना पसंद नहीं आता और प्यार बढ़ने से पहले ही सबकुछ खत्म हो जाता है. हालिया डेट के बारे में बातचीत करते हुए रोसाना ने कहा कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के साथ डेटिंग पर गई थी जिसने मुझे ऑनलाइन संदेश भेजा था, लेकिन जैसे ही उसे मेरे बच्चे के बारे में पता चला, वो यह कहकर चला गया कि मेरी जिंदगी बहुत जटिल है. रोसाना ने बात जारी रखते हुए बोला कि मुझे किसी ऐसे की तलाश है, जो सिर्फ मेरा हो. मेरा बेटा कभी भी हमारे रिश्ते के बीच में नहीं आएगा. डेटिंग में अपनी बुरी किस्मत के बावजूद रोसाना को उम्मीद है कि एक दिन उसकी मुलाकात ऐसे आदमी से होगी जो एक “मजबूत, स्वतंत्र” महिला से नहीं डरता.
About the Author
Niranjan Dubey
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, ...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें