अंधेरे में सुनसान रोड पर लड़कों की मस्ती, कार की लाइट कर दी बंद, आगे जा रहे बाइकवाले को भी सूझी शरारत!
Written by:
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर समीर एक डिजिटल क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और उनके दोस्त रात के अंधेरे में किसी सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं. कार में कई लड़के साथ में बैठे हैं. उनकी आवाज सुनाई दे रही है. तभी उन्हें मस्ती सूझती है. वो जो करते हैं, उसे देखकर बहुत लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

जहां भी चार यार मिल जाते हैं, वहां मस्ती होना तो लाजमी है. लड़कों का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वो अंजान लड़कों के साथ भी बिना मिले, बिना बात किए भी दोस्ती साझा कर लेते हैं. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो ये उदाहरण देखिए. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक अंधेरे सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं. वो एक कार में बैठे हैं. आगे बाइक पर भी दो लड़के हैं. तभी कार वाले लड़कों को एक शरारत सूझती है. वो गाड़ी की लाइट बंद कर देते हैं. उसके बाद बाइक (Boys fun on isolated road viral video) चलाने वाला लड़का जो करता है, वो देखकर आप समझ जाएंगे कि लड़कों को मौज-मस्ती करने के लिए एक दूसरे को जानने की जरूरत नहीं है!
इंस्टाग्राम यूजर समीर एक डिजिटल क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और उनके दोस्त रात के अंधेरे में किसी सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं. कार में कई लड़के साथ में बैठे हैं. उनकी आवाज सुनाई दे रही है. रास्ता काफी सुनसान नजर आ रहा है, वहां पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं हैं. एक बाइक पर दो लोग आगे जाते नजर आ रहे हैं. कार वाले लड़कों को शरारत सूझती है, वो अचानक अपनी कार की लाइट को बंद कर देते हैं.
View this post on Instagram
लड़कों ने सुनसान सड़क पर की मस्ती
फिर उन्हें ये सोचकर मजा आने लगता है कि वो बाइक की लाइट में सफर कर रहे हैं. पर आगे जा रहा बाइक वाला भी कहां कम था. उसने अपनी बाइक की हेडलाइट को भी बंद कर दिया. कुछ पल के लिए रोड पर बिल्कुल अंधेरा हो गया. बीच-बीच में बाइक सवार ब्रेक मार रहा था, जिसकी वजह से उसकी बाइक की टेल लाइट जल जा रही थी, पर हेडलाइट बंद थी. ये देखकर कार सवार लड़कों को और भी ज्यादा अच्छा लगा, उन्हें लगा कि बाइक वाले लड़के भी उनकी ही तरह शरारती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 84 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पुरुषों के बीच सबसे ज्यादा विश्वास वाला संबंध बनता है. एक ने कहा कि बाइक वाले लड़के भी मस्ती में हैं. एक ने कहा कि बाइक वाले और कार वाले दोनों ही एक दूसरे को नहीं जानते होंगे. एक ने कहा कि लड़के ऐसी हरकतें करते हैं, इसी वजह से औरतें, पुरुषों से ज्यादा जीती हैं. एक ने कहा कि जिस फोन से वीडियो बना रहे हो, उसकी फ्लैश लाइट ऑन कर लो.
इस वीडियो को 84 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पुरुषों के बीच सबसे ज्यादा विश्वास वाला संबंध बनता है. एक ने कहा कि बाइक वाले लड़के भी मस्ती में हैं. एक ने कहा कि बाइक वाले और कार वाले दोनों ही एक दूसरे को नहीं जानते होंगे. एक ने कहा कि लड़के ऐसी हरकतें करते हैं, इसी वजह से औरतें, पुरुषों से ज्यादा जीती हैं. एक ने कहा कि जिस फोन से वीडियो बना रहे हो, उसकी फ्लैश लाइट ऑन कर लो.
About the Author
Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें