बीवी को कमरे में सुलाकर बालकनी के आया पति, पीली साड़ी में आई पड़ोसन, आगे की स्टोरी वीडियो में देखें!
Written by:
Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो को शुरू में देखेंगे तो लगेगा कि पति-पत्नी में कितना ज्यादा प्यार है. लेकिन बीवी को सुलाने के बाद पति बालकनी में भागकर जाता है, दूसरी ओर से पीली साड़ी में पड़ोसन भी पहुंच जाती है. लेकिन इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपको हंसी भी आएगी. तो आगे की स्टोरी को नीचे दिए गए मजेदार वीडियो में देखिए...

सोशल मीडिया पर लोग कई मजेदार वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें देखकर कभी हंसी आती है तो कभी हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में बीच सड़क पर दो महिलाएं जमकर लड़ाई करती हुई दिख जाती हैं, तो किसी में एक आदमी एक ही मंडप में चार-चार महिलाओं से शादी रचाता हुआ नजर आता है. कई बार तो पड़ोसन के चक्कर में भी पति की फजीहत हो जाती है, जब उसे बीवी से फटकार पड़ती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक शक्स बीवी को कमरे में सुलाकर बालकनी में आ जाता है. सामने पड़ोसन भी पीली साड़ी में खड़ी है. दोनों की नजरें मिलती हैं और शख्स अपनी पड़ोसन को देखकर गाना गुनगुनाने लगता है. सामने से भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिलता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आगे क्या हुआ? इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natkhatgang नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीवी को नींद आती है, तो शख्स उसे रूम में सुला देता है. उसके ऊपर चादर भी डाल देता है. फिर दौड़ता हुआ बालकनी में आता है. शख्स का इंतजार सामने वाली छत पर खड़ी पड़ोसन पीली साड़ी में कर रही होती है. पड़ोस वाली भाभी को देखते ही शख्स का रोमांटिक अंदाज जाग जाता है. बैकग्राउंड में बज रहे गाने ‘हम दो प्रेमी, छत के ऊपर’ को गुनगुनाने लगता है. पड़ोसन भी धीरे-धीरे अपने छत के किनारे आती है. वो भी गाने पर गुनगुनाती है. दोनों ही प्रेमी-प्रेमिकाओं की तरह एक्टिंग करते नजर आते हैं. पीली साड़ी में पड़ोसन का अंदाज भी देखने लायक है. दोनों की जुगलबंदी आगे बढ़ ही रही होती है, तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद न तो पड़ोसन को थी और ना ही पति को.
View this post on Instagram
दरअसल, गाने पर दोनों अपनी धुन में रमे हुए थे. तभी अचानक बालकनी में बीवी धमक जाती है. गाने की धुन तुरंत बदल जाता है. बैकग्राउंड में ‘आदत अपनी छोड़ दे कहना मेरा मान ले’ बजने लगता है. इसके बाद बीवी डंडा उठाकर पति को पिटना शुरू कर देती है. सामने पड़ोसन भी तुरंत अपने कदम को पीछे खींच लेती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो भले ही तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. जब हमने नटखट गैंग के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि ऐसे कई वीडियो इन लोगों ने शेयर किया है. लेकिन पति-पत्नी और पड़ोसन की नोंक-झोंक का यह वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाती है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 31 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इतना ही नहीं, वायरल हो रहे मजेदार वीडियो को अब तक 2 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1 लाख 28 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा लगभग 3 हजार कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए विनय मिश्रा ने लिखा है कि इसका मतलब यह है कि महिलाएं कितनी भी नींद में हों, वो अपने पति पर नजर रखना नहीं छोड़ सकतीं. प्रिया नाम की लड़की ने कमेंट कर लिखा है कि भाई, आपकी वाइफ आपको बहुत अच्छे से जानती है. तभी आखिरी के गाने की लाइन ऐसी है. लेकिन वीडियो अच्छा है. बृजमोहन सिंह ने लिखा है कि वीडियो में कितना अच्छा रोमांटिक सीन चल रहा था. बीवी के आते ही सबकुछ पल भर में बदल गया. तो गुलजार ने पूछा है कि आपके ज्यादातर वीडियो में दोनों औरतें नजर आती हैं. इनमें से आपकी पत्नी कौन सी है? क्या दोनों ही आपकी बीवी हैं? वहीं, परवेज अंसारी ने लिखा है कि पड़ोसन तो वाकई में अच्छी है.ot
About the Author
Niranjan Dubey
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, ...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें