Advertisement

दुनिया का वो देश, जहां रातों-रात 'गायब' हो जाता है कचरा, आखिर क्या होता है? जानकर होगी हैरानी!

Written by:
Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @beastgoatz पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कचरा रातोंरात गायब हो जाता है. इस देश का नाम है सिंगापुर. चलिए आपको बताते हैं कैसे.

दुनिया का वो देश, जहां रातों-रात 'गायब' हो जाता है कचरा, आखिर क्या होता है?किस देश में कचरा बिल्कुल भी नहीं नजर आता? (फोटो: Instagram/@beastgoatz)
दुनिया के तमाम देशों में हर दिन हजारों टन कचरा निकलता है. उन देशों में कचरा निस्तारण के जो तरीके निकाले जाते हैं, उसके आधार पर कचरे को प्रोसेस किया जाता है. पर एक देश ऐसा है, जहां के कचरे निस्तारण के तरीकों के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. हम बात कर रहे हैं उस देश की, जहां कचरा रातोंरात ‘गायब’ (In which country waste disappear) हो जाता है. गायब से हमारा मतलब ये नहीं है कि वो जादू से कहीं गुम हो जाता है, बल्कि उसका निस्तारण इस तरह किया जाता है कि वो एक दिन में ही खत्म कर दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि उस कचरे का क्या होता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @beastgoatz पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कचरा रातोंरात गायब हो जाता है. इस देश का नाम है सिंगापुर (Singapore waste management system). वीडियो के मुताबिक सिंगापुर में कचरा निस्तारण की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि हर दिन कचरा इकट्ठा किया जाता है और फिर प्लास्टिक को क्रश कर के उससे रोड बनाई जाीत हैं. यहां इस वजह से कचरा बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलता.

View this post on Instagram


सिंगापुर में गायब हो जाता है कचरा
हर दिन 2000 ट्रक कूड़ा उठाती हैं और फिर उसे एक बंकर में भरकर बड़े प्लांट में भेजा जाता है जहां कचरे को प्रोसेस किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन प्लांट में कचरे को जलाकर बिजली पैदा की जाती है जिसे रिहायशी इलाकों में सप्लाई किया जाता है. सिंगापुर सरकार की वेबसाइट, नेशनल एनवायरोमेंट एजेंसी के अनुसार सिंगापुर ने रिड्यूस और रीयूज़, रीसाइकिल, वेस्ट ट्रीटमेंट, लैंडफिल और एश मैनेजमेंट के तरीकों को अपनाया है, जिससे वो कचरे का निस्तारण करते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई अमेरिकी लोगों ने कहा कि उनके देश की सरकारों को भी कचरे के निस्तारण के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए. एक ने कहा कि सिंगापुर खूबसूरत जगह है और बेहद साफ भी है. एक ने कहा कि कई देशों को सिंगापुर को फॉलो करना चाहिए.

About the Author

Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
दुनिया का वो देश, जहां रातों-रात 'गायब' हो जाता है कचरा, आखिर क्या होता है?
और पढ़ें