तलाक लेने कोर्ट पहुंची बीवी, हर महीने की 6 लाख की डिमांड, जज ने कही ऐसी बात, लोग बोले- 'जज हों तो ऐसी!'
Written by:
Last Updated:
ट्विटर यूजर दीपिका भारद्वाज ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कर्नाटक हाईकोर्ट में हो रही एक कोर्ट (Karnataka High Court judge viral video) हियरिंग का है. एक कपल का तलाक हो रहा है, जिसके बाद बीवी अपने पति से हर महीने 6 लाख 16 हजार रुपये मेंटेनेंस के रूप में मांग रही है.

किसी भी कपल के लिए तलाक बेहद मुश्किल फैसला होता है. मगर जब समस्याएं बढ़ जाती हैं, और रिश्ते मधुर नहीं हो पाते तो तलाक ही एक मात्र विकल्प बचता है. तलाक के लिए कोर्ट तक जाना पड़ता है, जहां पति-पत्नी दोनों ही अपनी-अपनी ओर से बात रखते हैं और पत्नियां अगर नौकरी नहीं करतीं, तो वो पति से मेंटेनेंस की डिमांड करती हैं, जिससे तलाक के बाद वो पति के पैसों से अपने खर्चों को चला सकें. ऐसा ही एक महिला ने भी किया जब वो तलाक लेने कोर्ट पहुंची. पर उसने 6 लाख रुपये महीने की डिमांड कर दी, जिसे सुनकर जज साहिबा (Wife ask 6 lakh rupees maintenance from husband) भड़क गईं और उन्होंने फटकार लगाते हुए जो बात बोली, वो सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस हियरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
ट्विटर यूजर दीपिका भारद्वाज (@DeepikaBhardwaj) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कर्नाटक हाईकोर्ट में हो रही एक कोर्ट (Karnataka High Court divorce case viral video) हियरिंग का है. एक कपल का तलाक हो रहा है, जिसके बाद बीवी अपने पति से हर महीने 6 लाख 16 हजार रुपये मेंटेनेंस के रूप में मांग रही है. इसमें वो 4-5 लाख रुपये घुटनों के दर्द और फिजियोथेरापी के लिए, 15 हजार रुपये जूते और कपड़ों के लिए और 60 हजार रुपये खाने-पीने के लिए मांग रही है. इसके अलावा कुछ हजार रुपये बाहर जाकर खाने के लिए भी मांग रही है.
KARNATAKA HIGH COURT :Wife asking for 6,16,000 per month maintenance4-5 Lacs per month for knee pain, physiotherapy15000 per month for shoes dresses60000 per month for food inside homeFew more thousands for dining outside homeJUDGE : ASK HER TO EARN pic.twitter.com/G0LUpIaA33— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 21, 2024
जज ने सिखाया महिला को सबक
जैसे ही जज साहिबा ने पत्नी की डिमांड सुनी, वो भड़क गईं. उन्होंने फौरन महिला को फटकार लगाई और कहा कि इतने ज्यादा मेंटेंस की डिमांड करना नैतिक नहीं है. उन्होंने महिला के वकील से पूछा- “क्या कोई हर महीने इतने रुपये खर्च करता है? अकेली महिला अपने ऊपर इतना खर्च करती है? अगर वो इतना खर्च करना चाहती है तो फिर वो खुद ही कमाए. महिला के पास और कोई जिम्मेदारी नहीं है, परिवार या बच्चों की जिम्मेदारी नहीं है. उसे सिर्फ अपने लिए चाहिए.” जज ने कहा कि ये सेटलमेंट का ये मतलब नहीं है कि पति को सजा दी जाए कि अब वो अलग हो रहा है तो इतना रुपये चुकाए. जज ने कहा कि ये कोर्ट के प्रोसेस का शोषण है. पूरे वीडियो में उन्होंने और भी कई जरूरी बातें वकील से कही हैं.
About the Author
Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें