Advertisement

अफसर ने लड़की को किया प्रपोज, तो वीडियो बनाकर पूछी ये सवाल!

Written by:
Last Updated:

काजल (@kajalll_09_) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अंजान लोगों के सवाल लेती हैं और उसे शेयर करते हुए अपने रिएक्शन वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में काजल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक आदमी ने उन्हें खुलेआम प्रपोज कर दिया.

अफसर ने लड़की को किया प्रपोज, तो वीडियो बनाकर पूछी ये सवाल!लड़की को एक शख्स ने प्रपोज किया, जिसने खुद को पीसीएस अधिकारी बताया. (फोटो: Instagram/@kajalll_09_)
सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां लोग बिना संकोच किए, किसी से कुछ भी कह देते हैं. ये भी नहीं पता चलता कि अकाउंट के पीछे का असली चेहरा कौन है. ऐसे में कई बार यूजर्स दूसरों को परेशान भी करने लगते हैं. हाल ही में एक युवती को एक अंजान शख्स ने भी ऐसे ही परेशान किया. उस आदमी ने खुद को पीसीएस अधिकारी (PCS officer propose girl online) बताते हुए लड़की को खुलेआम प्रपोज कर दिया. इसके बाद लड़की ने जो बोला, वो सुनकर लोग उस आदमी के साथ-साथ लड़की को भी ट्रोल करने लगे.

काजल (@kajalll_09_) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अंजान लोगों के सवाल लेती हैं और उसे शेयर करते हुए अपने रिएक्शन वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में काजल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक आदमी ने उन्हें खुलेआम प्रपोज कर दिया. शख्स ने कहा- “क्या मेरे साथ रिलेशनशिप में आओगी? पीसीएस ऑफिसर हूं, बतौर बीडीओ अभी ट्रेनिंग में हूं!” ये बात पढ़कर महिला हैरान हो गई. फिर उसने जो कहा, वो सुनने लायक बात है. उसकी बात सुनकर लोग उसे ही ट्रोल करने लगे. उसने कहा कि ये BDO क्या होता है?

View this post on Instagram

About the Author

Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
अफसर ने लड़की को किया प्रपोज, तो वीडियो बनाकर पूछी ये सवाल!
और पढ़ें