Advertisement

सड़क पर गदा लेकर उतरे 'यमराज'! वाहन चालक के हलक में आई जान,यमलोक ले जाने की कही बात

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Ajab-Gajab: जमशेदपुर में उस वक्त सभी वाहन चालक चौंक गए, जब सड़क पर यमराज खुद उतर गए और अपने साथ ले जाने की बात कहने लगें. लोग पूरी तरह डर गए, जानिए अजब-गजब कहानी.

X
title=

जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है. सड़क पर गदा लेकर ‘यमराज’ का रूप धरे आशुतोष लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं. यमराज का कहना है, “अगर हेलमेट नहीं पहनोगे, तो मैं तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा.”

यह अभियान पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. साकची थाना क्षेत्र में उपायुक्त कार्यालय और जुबिली पार्क के पास जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार, मोटर यान निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम और ट्रैफिक डीएसपी नीरज सड़क पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं.
सड़क पर चेकिंग अभियान
अधिकारियों ने इस अभियान में ‘गांधीगीरी’ का तरीका अपनाया है. बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी चलाने वालों का चालान काटने या उन्हें डांटने की बजाय, उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है. इसके साथ ही, उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

कुछ लोगों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया जा रहा है, ताकि वे अपनी गलती समझें और भविष्य में हेलमेट पहनने का संकल्प लें. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक करना है. अधिकारियों ने अपील की है कि बाइक चालक ही नहीं, पीछे बैठने वाले यात्री भी हेलमेट जरूर पहनें.
यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा, और इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. पुलिस और प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि यह न केवल जागरूकता फैला रहा है, बल्कि लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख भी दे रहा है.

About the Author

Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as...और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
सड़क पर गदा लेकर उतरे 'यमराज'! वाहन चालक के हलक में आई जान
और पढ़ें