Advertisement

मिल गया 'पाताल लोक' का रास्ता, संकरी गुफा और पानी की छलछल आवाज़, कितना भी अंदर जाओ, नहीं होता अंत!

Written by:
Last Updated:

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरी सी गुफा के अंदर अजीब सा अंधेरा है. पानी से भरी गुफा में अंदर जाते हुए लगने लगता है कि मानो आप किसी पाताल लोक में प्रवेश कर रहे हैं.

मिल गया 'पाताल लोक' का रास्ता, संकरी गुफा और पानी की छलछल आवाज, नहीं होता अंत!गुफा के अंदर मानो पाताल का रास्ता था. (Credit- Instagram/victoria.exploria)
हमने किस्से-कहानियों में पाताल लोक के बारे में काफी कुछ सुना है लेकिन वाकई कोई नहीं जानता कि ये जगह कैसी होगी. सिर्फ ये बताया जाता है कि ये धरती के नीचे है, जहां अंधेरा होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंतहीन सी गुफा दिख रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरी सी गुफा के अंदर अजीब सा अंधेरा है. पानी से भरी गुफा में अंदर जाते हुए लगने लगता है कि मानो आप किसी पाताल लोक में प्रवेश कर रहे हैं. इस गुफा का कोई ओर छोर नहीं मिल रहा है, सिर्फ एक बेहद पतला रास्ता ही दिखाई दे रहा है.
मिल गया ‘पाताल’ का रास्ता
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत ही एक पतली सी गुफा के रास्ते से होती है. इसके अंदर अंधेरा है और आगे जाते हुए रास्ता और पतला होता जा रहा है. नीचे की ओर इसमें पानी भरा हुआ है, जिसमें से छल-छल की आवाज़ सुनी जा सकती है. गुफा की दीवारों पर पत्थरों का रंग भी बदला हुआ है और अंदर जाते वक्त सारा पानी थरथराकर हिल रहा है. दिलचस्प ये है कि गुफा का कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा. ऐसे में शख्स थोड़ी दूर जाकर ही वापस लौटने का फैसला कर लेता है. देखने में ये काफी डरवाना और परेशान करने वाला है कि आगे यहां क्या होगा?

View this post on Instagram

लोग बोले- ‘भाई, आपको डर नहीं लगता?’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर victoria.exploria पर शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – इसे देखने के बाद मेरा क्लॉस्ट्रोफोबिया बढ़ गया. एक यूज़र ने लिखा- भाई, तुम्हें ऐसी जगहों पर जाने से डर नहीं लगता? एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है – मेरी तो सांस फूलने लगी देखकर ही.

About the Author

Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
मिल गया 'पाताल लोक' का रास्ता, संकरी गुफा और पानी की छलछल आवाज, नहीं होता अंत!
और पढ़ें