क्यों घूमती रहती है पृथ्वी, ठहरती नहीं? कभी सोची नहीं होगी वजह, आज जान लीजिए ...
Written by:
Last Updated:
आपने हमेशा सुना है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है? धरती का ये घूमना कभी रुकता क्यों नहीं? चलिए इसी दिलचस्प सवाल का आपको वैज्ञानिक जवाब बताते हैं. शायद ही ये आपको पता होगा.

अंतरिक्ष में मौजूद हमारी पृथ्वी हर वक्त एक निश्चित गति से घूमती रहती है. वो अपनी धुरी पर भी घूमती है और सूर्य की परिक्रमा भी लगाती है. वो बात अलग है कि हमें कभी भी इसका एहसास नहीं होता. क्या आपने सभी ये सोचा है कि अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा या फिर धरती कभी घूमना बंद क्यों नहीं करती?
आपने बचपन से ही सुना होगा कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है? धरती का ये घूमना कभी रुकता क्यों नहीं? चलिए इसी दिलचस्प सवाल का आपको वैज्ञानिक जवाब बताते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर यूज़र्स ने ये सवाल पूछा तो इसके तमाम तरह के जवाब सामने आए. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
पृथ्वी गोल क्यों घूमती रहती है?
इसको लेकर जो जवाब बताया जा रहा है, वो ये है कि अपने वातावरण के दबाव की वजह से पृथ्वी गोल घूमती रहती है. चूंकि पृथ्वी का निर्माण गैस और धूल की एक डिस्क से हुआ है, ऐसे में करोड़ों साल तक डिस्क में हुए भौगोलिक बदलाव की वजह से धूल और चट्टान के कण एक-दूसरे में समाते गए और पृथ्वी बन गई. जब इन चट्टानों का आकार बढ़ता गया और अंतरिक्ष की अन्य चट्टानें इनसे टकराईं. इस टकराव से शक्ति उत्पन्न हुई, उससे पृथ्वी में घूमने की गति पैदा हो गई. इसे रोकने के लिए कोई दूसरी शक्ति या बल नहीं है, ऐसे में ये घूमती रहती है.
इसको लेकर जो जवाब बताया जा रहा है, वो ये है कि अपने वातावरण के दबाव की वजह से पृथ्वी गोल घूमती रहती है. चूंकि पृथ्वी का निर्माण गैस और धूल की एक डिस्क से हुआ है, ऐसे में करोड़ों साल तक डिस्क में हुए भौगोलिक बदलाव की वजह से धूल और चट्टान के कण एक-दूसरे में समाते गए और पृथ्वी बन गई. जब इन चट्टानों का आकार बढ़ता गया और अंतरिक्ष की अन्य चट्टानें इनसे टकराईं. इस टकराव से शक्ति उत्पन्न हुई, उससे पृथ्वी में घूमने की गति पैदा हो गई. इसे रोकने के लिए कोई दूसरी शक्ति या बल नहीं है, ऐसे में ये घूमती रहती है.
About the Author
Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें