Chaitra Month 2025 Upay: चैत्र माह के पहले गुरुवार को कर लें तुलसी का उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
Written by:
Last Updated:
Chaitra Month 2025 Upay: चैत्र माह में चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इस महीने तुलसी के उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न की कृपा प्राप्त होती है.

Chaitra Month 2025 Upay: चैत्र का महीने बड़ा ही पावन महीना माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस माह में शक्ति की आराधना का पर्व यानी नवरात्रि मनाई जाती है, इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी इसी माह में होती है. बता दें कि हर साल शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. चैत्र माह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का भी विशेष महत्व होता है.
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो चैत्र के महीने में तुलसी पूजा व उससे जुड़े कुछ विशेष उपाय बहुत फलदायी माने जाते हैं. चूंकि चैत्र का महीना शक्ति की आराधना के लिए उत्तम माह माना जाता है, ऐसे में अगर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के कुछ छोटे-छोटे उपाय किये जाएं तो बहुत लाभप्रद हो सकते हैं. इससे आपको आर्थिक व मानसकि भी कई लाभ मिल सकते हैं. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार किन-किन उपायों को चैत्र माह में करने से आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
कब से कब तक रहेगा चैत्र माह, कब नवरात्रि
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत 15 मार्च से होगी और माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा. इस माह में नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च, रविवार के दिन होगी और समापन 7 अप्रैल 2025 को होगा.
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत 15 मार्च से होगी और माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा. इस माह में नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च, रविवार के दिन होगी और समापन 7 अप्रैल 2025 को होगा.
संकटों से छुटकारा पाने के लिए
अगर किसी व्यक्ति को जीवन में संकटों व दुखों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में चैत्र माह में पड़ने वाले गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करें और उनके पास देसी घी का दीपक जलाएं. इससे आपके घर में ना सिर्फ सुख-शांति आती है बल्कि व्यक्ति के जीवन के कई संकटों सहित आर्थिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है.
अगर किसी व्यक्ति को जीवन में संकटों व दुखों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में चैत्र माह में पड़ने वाले गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करें और उनके पास देसी घी का दीपक जलाएं. इससे आपके घर में ना सिर्फ सुख-शांति आती है बल्कि व्यक्ति के जीवन के कई संकटों सहित आर्थिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
अगर कोई लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसके कई प्रयासों के बावजूद उसे कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो ऐसे में चैत्र महीने में किये जाने वाले उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.
अगर कोई लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसके कई प्रयासों के बावजूद उसे कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो ऐसे में चैत्र महीने में किये जाने वाले उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.
इसके लिए आप जब तुलसी पूजा करें उस समय पौधे को कच्चे दूध का अर्घ्य दें, फिर उसके आगे घी का दीपक जलाएं और तुलसी मैय्या की आरती करें. इसके बाद नीचे बताये गए मंत्रों का जाप करें. नियमित तौर पर किये गये इस उपाय से आपको कुछ ही दिनों में आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.
मंत्र-
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें