इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से बन रहे विशेष योग, चार राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, बन जाएंगे बिगड़े काम
Last Updated:
Trigrahi Yog: ग्रह और नक्षत्र के हिसाब से मार्च का महीना बेहद खास रहने वाला है. धर्म विशेषज्ञ के मुताबिक 28 फरवरी से 14 मार्च तक यह त्रिग्रही योग का निर्माण मीन राशि में होगा जो कि बुध, शुक्र व राहु से बनेगा. इससे कई राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. व्यापार, धन, कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. धर्म विशेषज्ञ के मुताबिक ग्रह के मार्गी होने का मतलब ग्रह उल्टी चाल से फिर सीधी चाल से आगे बढ़ने से होता है.
जयपुर. ग्रह और नक्षत्र के हिसाब से अगला एक महीना बहुत विशेष रहने वाला है, क्योंकि आज से दो त्रिग्रही योग का निर्माण होने वाला है, जो कि कई राशियों को प्रभावित करेंगे. इसकी वजह से तकनीकी व्यापार जगत में वृद्धि होगी और अविष्कार सामने आएंगे. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि बृहस्पति के बाद बुध, शनि, सूर्य व राहु-शुक्र से कई राशियां प्रभावित होंगी.
ये ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि 11 फरवरी यानी आज बुध ग्रह अपना स्थान बदलेंगे और मकर राशि से कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसकी वजह से कुंभ राशि में बुध व शनि का योग बनेगा, जो तकनीकी व्यापार जगत में वृद्धि होगी और नए अविष्कार सामने आएंगे. इसके बाद 12 फरवरी को रात 9:56 बजे सूर्य देव मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसकी वजह से कुंभ राशि में त्रिग्रह योग का निर्माण होगा, जो 27 फरवरी तक रहेगा. वहीं, 27 फरवरी रात 11.46 बजे बुध ग्रह अपनी राशि बदलकर मीन में चले जाएंगे.
उल्टी से फिर सीधी चाल चलेंगे ग्रह
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि 28 फरवरी से 14 मार्च तक यह त्रिग्रही योग का निर्माण मीन राशि में होगा जो कि बुध, शुक्र व राहु से बनेगा. ज्योतिष में ग्रह के मार्गी होने का मतलब ग्रह उल्टी चाल से फिर सीधी चाल से आगे बढ़ने से होता है. जैसे बृहस्पति को ज्ञान, विद्या, आध्यात्म, धर्म, संतान, सुख-सौभाग्य और विवाह का कारक माना गया है.
इन राशियों को होगा फायदा
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि मिथुन राशि के जातकों को साझेदारी में व्यापार करने पर लाभ की संभावना है. कोर्ट में चल रहे मामलों का निपटारा आपके पक्ष में हो सकता है. इसके अलावा कर्क राशि के लेखन, मीडिया और प्रिंटिंग से जुड़े लोगों को पुराने निवेश से अप्रत्याशित धन की प्राप्ति हो सकती है. विरोधियों को आप मात देने में सफल रहेंगे. वहीं, सिंह राशि वाले जातकों को फरवरी में सिंह राशि के जातकों के जीवन में सभी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी. कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति भी हो सकती है. इसके अलावा कुंभ राशि वाले जातकों को व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे थे, वे फरवरी में इसे शुरू कर सकते हैं. आपका काम सफलतापूर्वक चलने लगेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा मिलेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
और पढ़ें