Diwali 2023: दिवाली पर मां लक्ष्मी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए? 99% लोग करते हैं गलती, पंडित जी से जानें सही जबाव
Written by:
Last Updated:
Diwali vastu tips: दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश को खुश करने के लिए लोग कई तरह के फूल अर्पित करते हैं. लेकिन कमल का पुष्प चढ़ाना अधिक लाभकारी है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करने से घर से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानें मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने के क्या लाभ हैं.
दिवाली पर लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है.Diwali vastu tips: दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करने से घर में फैली नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. घर में मां लक्ष्मी का वास होने से सुख समृद्धि आती है और सभी विकार दूर होते हैं. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश को खुश करने के लिए लोग कई तरह के फूल अर्पित करते हैं. लेकिन एक ऐसा भी फूल होता है, जो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इस चमत्कारी फूल का नाम है कमल. दीपावली की रात धन की चाहत रखने वाले भक्त कमल के फूलों से देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानें मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने के क्या लाभ हैं.
दिवाली पर कमल के फूल से पूजा के लाभ
बुराइयों का नाश करे: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, माता लक्ष्मी का एक नाम कमला और कमलासना भी है. इसका मतलब है कमल पर विराजमान होने वाली. कमल के फूल की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वह कीचड़ में उत्पन्न होकर भी वह अपनी पवित्रता बनाए रखता है. इसी वजह से कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करने से बुराइयों का नाश होता है.
निगेटिविटी दूर करे: दिवाली के दिन कमल का पुष्प मां लक्ष्मी-गणेश को चढ़ाने से घर से नकारात्मकता दूर होती है. कहा जाता है कि कमल के पुष्प में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने की क्षमता होती है. यह फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही, पति-पत्नी के रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.
पापों से मुक्ति दिलाए: दिवाली को पूजन में मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करने की विधा है. माना जाता है कि देवी लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करने से पापों से मुक्ति मिलती है, घर में सुख समृद्धि का वास होता है. साथ ही घर के सभी विकार दूर होते हैं. यही वजह है कि दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन में कमल का पुष्प अर्पित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये 5 चीजें, घर से मुंह मोड़ लेंगी मां लक्ष्मी, चली जाएगी सुख-समृद्धि
ज्ञान में बढ़ोतरी: माना जाता है कि कमल का पुष्प देवी लक्ष्मी को अर्पित करने से मनुष्य के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है. इसके साथ ही जातक की बुद्धि भी निर्मल रहती है और धन का लाभ भी मिलता है. दरअसल, जिस इंसान के पास अपार ज्ञान और उसकी बुद्धि निर्मल होती है उस पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: कब है आस्था का महापर्व छठ, क्या है पूजा का सही समय? नोट करें नहाय खाय-खरना और सूर्य अर्घ्य की डेट
भगवान विष्णु होते हैं खुश: दिवाली को मां लक्ष्मी-गणेश की कमल के पुष्प से पूजा करने से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. दरअसल, भगवान विष्णु के हाथों में शंख, चक्र, गदा और कमल का पुष्प विराजमान होता है. कमल का पुष्प हाथ में होने का तात्पर्य है देवी लक्ष्मी का भगवान विष्णु के साथ होना. ऐसे में कमल का पुष्प माता लक्ष्मी को अर्पित करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें