आज का राशिफल, 15 सितंबर 2022: मेष और वृष राशि वालों की मित्रों से होगी मुलाकात, मिथुन राशि वालों को होगा लाभ
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Aaj Ka Rashifal- आज का राशिफल, १५ सितंबर २०२२. Mesh Vrishabh Mithun Aaj Ka Rashifal, 15 सितंबर 2022 | मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों का आज कैसा रहेगा भाग्य, जानें News18 हिंदी के साथ...

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 15 September 2022)
दिन के आरंभ में नए काम की शुरुआत को लेकर आप उत्साहित रहेंगे. शरीर और मन की स्वस्थता भी आपके उत्साह को दोगुना कर देगी. स्नेही मित्रों के साथ समारोह में जाना हो सकता है. दोपहर के बाद किसी कारण से आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. बाहर खाना-पीना नहीं करें. धन संबंधी विषयों पर लेन-देन में ध्यान रखें. मन को खुश रखने का प्रयास करें, नहीं तो नेगेटिव विचार आपको घेर लेंगे.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 15 September 2022)
आज आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. काम पूरा नहीं होने से असंतुष्ट रहेंगे. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. स्वजनों से वियोग होगा. दोपहर के बाद कुछ अनुकूलता रह सकती है. काम करने से उत्साह में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ होगा. मित्रों तथा संबंधीजनों से मिलना होगा. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 15 September 2022)
आज आपको मित्रों से लाभ होगा. नए मित्र बन सकते हैं, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं. अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा. प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है. सरकारी काम आसानी से पूरे होंगे. दोपहर के बाद कुछ सावधानीपूर्वक आप समय गुजारें. धर्म, कर्म करने में अरुचि हो सकती है. इस समय किसी के झगड़े में आप ना पड़ें. धन से जुड़े लेन-देन न करें.
About the Author
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है. वे इससे पहले जी न्यूज, एबीपी न्यूज, दैनिक भास्कर, टाइम्...और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है. वे इससे पहले जी न्यूज, एबीपी न्यूज, दैनिक भास्कर, टाइम्... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें