मकर, कुंभ और मीन राशिवालों का साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal 07 August To 13 August 2022: अगस्त 2022 का दूसरा सप्ताह आज से शुरु हुआ है. इस सप्ताह में 12 राशियों के जातकों की लाइफ में ग्रहों और नक्षत्रों के बदलाव का असर दिखाई देगा. किसी के जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं तो किसी के लिए कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में मकर, कुंभ और मीन राशिवालों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) कैसा है?
मकर साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव के बावजूद प्रेम और समर्पण बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा. अभी अगर आप अपने प्रिय से विवाह की बात करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी. विवाहितों के गृहस्थजीवन में भी खुशी आएगी. आप साथ मिलकर अपने सारे काम करेंगे. अभी आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. इससे काम में भी सफलता मिलेगी.
आप अपने लिए कुछ नया निवेश कर पाएंगे. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे और आपके काम में तेजी आएगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम में प्रोन्नति प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे. आपके मन की साधना पूरी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार के किसी छोटे सदस्य के बीमार पड़ने से परिवार में थोड़ा तनाव रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. विवाहितों के गृहस्थजीवन में अभी काफी खुशियां आएंगी. आपसी बातचीत मधुर बनेगी, जिससे रिश्ते में मधुरता आएगी. आप अपने काम को पूजा मानकर उसे पूरे दिल से निभाएंगे. इससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे. वे आपकी प्रशंसा भी करेंगे.
व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छी उम्मीदों वाला रहेगा. आपकी व्यापारिक बुद्धि आपको सबसे आगे रखेगी और आप अपने काम को तेजी से आगे लेकर जाएंगे. इसका आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा. अभी आपके खर्चे हल्के बने रहेंगे, लेकिन आय ठीक-ठाक होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी. आप अभी मेहनत करेंगे, जिसके आपको अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में सुधार होगा. हालांकि भोजन में नियमितता बनाए रखना आपके लिए अच्छा होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा फलदायक साबित होगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थजीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए वे अपने जीवन में कुछ नई बातों को लागू करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अभी काफी रोमांटिक होंगे. हालांकि साथी का अहं आपके बीच आ सकता है. आपकी मेहनत रंग लाएगी और काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी. भाग्य प्रबल रहेगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे. आपको नौकरी में अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है. आपके कार्यभार में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
व्यापार कर रहे लोग अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए तरीके आजमा सकते हैं. आपको अपने बिजनेस पार्टनर से भी कुछ अच्छे टिप्स मिल सकते हैं. आप दोनों के मिश्रित प्रयासों से आपका बिजनेस लाभदायक स्थिति में आएगा. विद्यार्थियों कि बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ नए विषयों को पढ़ने का मौका मिलेगा. जिससे उन्हें खुशी मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा है.
.