Advertisement

Ketu Ka Gochar: हस्त नक्षत्र में केतु का गोचर, मिथुन समेत 6 राशिवालों का करियर होगा सेट, शत्रु होंगे धराशायी, आमदनी के बनेंगे नए स्रोत

Last Updated:

Ketu Ka Gochar: 4 मार्च को सुबह 08 बजकर 52 मिनट पर केतु हस्त नक्षत्र में गोचर करेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि केतु के हस्त्र नक्षत्र में गोचर करने से इन 6 राशिवालों को कौन कौन से लाभ हो सकते हैं. मेष: केतु के कारण आपके लिए शुभ समय आने वाला है.

हस्त नक्षत्र में केतु का गोचर, मिथुन समेत 6 राशिवालों का करियर होगा सेटकेतु ग्रह का मार्च में नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है.
Ketu Ka Gochar: केतु ग्रह का मार्च में नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. 4 मार्च दिन सोमवार को सुबह 08 बजकर 52 मिनट पर केतु हस्त नक्षत्र में गोचर करेगा. केतु के हस्त्र नक्षत्र में गोचर करने से मिथुन समेत 6 राशिवालों को करियर, आय, बिजनेस, नौकरी आदि के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि केतु के हस्त्र नक्षत्र में गोचर करने से इन 6 राशिवालों को कौन कौन से लाभ हो सकते हैं.

केतु का हस्त्र नक्षत्र में गोचर 2024: राशियों पर सकारात्मक असर

मेष: केतु के कारण आपके लिए शुभ समय आने वाला है. आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. नकारात्मकता को दूर करने का अच्छा समय है. अच्छे-बुरे का निर्णय करने के लिए सही समय है. केतु की वजह से आप पुरानी असफलताओं से उबर पाएंगे.
वृष: केतु आपके केंद्र में है. इसके कारण आपको सीखने के नए अवसर मिलेंगे, जो आपके करियर के भविष्य के लिए बहुत अच्छा होगा. संतान प्राप्ति के ​लिए भी अच्छा समय है. यह समय आपके लिए सुनहरा होगा.

मि​थुन: रियल स्टेट, इंटीरियर डिजाइनर के लिए बहुत ही अच्छा समय आले वाला है. पुरानी गलत आदतों को छोड़ें. यह आपके शरीर और दिमाग को प्रभावित करेगा. दूसरे जगह या विदेश में बसने के लिए अच्छा समय है. यह समय आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का है.

सिंह: केतु का यह गोचर आपकी आमदनी के नए स्रोत बनाने के लिए अच्छा समय लेकर आया है. नए बिजनेस को शुरू करने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. आपको अपना कर्म करते रहना चाहिए. बुरी आदतों को बाय बाय करने का समय है.
ये भी पढ़ें: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कब है? बन रहे 2 शुभ संयोग, व्रत का मिलेगा दोगुना फल, देखें मुहूर्त, चंद्र अर्घ्य समय और पूजा विधि

मकर: अपने कर्म पर विश्वास रखें. मेडिकल, टूर एंड ट्रैवेल, इंजीनियरिंग, उच्च शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए सुनहरा समय है. पिता के साथ संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान दें. आपको अपने ​पुराने विचारों, मान्यताओं और अनुभवों को नए परिदृश्य में देखने की जरूरत है.
कुंभ: आपकी राशि के लोगों के लिए केतु का नक्षत्र परिवर्तन जीवन को बदल देने वाला होगा. इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. आपको शनि का भी साथ मिलेगा. आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे. केतु के कारण आपके जीवन में कुछ अच्छे सरप्राइज होंगे, जिससे मन को खुशी होगी.

About the Author

कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक...और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro
हस्त नक्षत्र में केतु का गोचर, मिथुन समेत 6 राशिवालों का करियर होगा सेट
और पढ़ें