'F' Letter Name Personality: स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं F अक्षर वाले नाम के जातक, जीते हैं खुशहाल जीवन
Written by:
Edited by:
Last Updated:
जिस तरह राशि चक्र की हर राशि के जातकों का व्यक्तित्व और स्वभाव अलग होता है, उसी तरह अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों का अलग स्वभाव और व्यक्तित्व होता है. आज जानेंगे अक्षर 'F' से शुरू होने वाले नाम के लोगों के व्यक्तित्व के बारे में.

‘F’ Letter Name Personality: किसी व्यक्ति का नाम ना सिर्फ उसकी पहचान स्थापित करता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. आमतौर पर भारतवर्ष में लोग चंद्र की स्थिति के अनुसार नाम रखते हैं, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस व्यक्ति के आने वाले जीवन के कई चारित्रिक गुणों को बता सकता है. आज हमें अंग्रेजी अक्षर ‘F’ से शुरू होने वाले नामों के बारे में बताने जा रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. चलिए जानते हैं कि अंग्रेजी के अक्षर F से शुरू होने वाले लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है.
कैसा होता है स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र मानता है कि अंग्रेजी अक्षर F से जो नाम बनते हैं, उन लोगों की राशि पर शुक्र ग्रह की कृपा होती है. यह लोग स्वभाव से काफी रोमांटिक होते हैं. इन लोगों को अपने व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाना अच्छे से आता है. यह लोग समस्याओं और तनाव को नजरअंदाज करते हुए अपने जीवन को भरपूर आनंद के साथ जीते हैं. इन लोगों का समाज में अच्छा रुतबा होता है. यह काफी खुशमिजाज और शिक्षित होते हैं. इनका संवाद कौशल अच्छा होता है, जिसकी वजह से लोग इनके साथ आसानी से जुड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें – ‘D’ Letter Name Personality: लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं D अक्षर वाले नाम के लोग, सफलता हमेशा चूमती है कदम
संतुलित जीवन जीते हैं F नाम वाले
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी अक्षर F से शुरू होने वाले नाम के लोग लोगों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है. बहुत से लोग इन लोगों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. यह लोग अपने जीवन और रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाकर चलते हैं. इन लोगों की दोस्ती पक्की और लंबी होती है और यह अपने जीवन में बहुत सारे दोस्त बनाते हैं. इन लोगों में आत्मविश्वास भरपूर होता है और यह अपने लक्ष्य को पाने के लिए समर्पित होते हैं.
यह भी पढ़ें – ‘E’ Letter Name Personality: रोमांटिक होते हैं E अक्षर के नाम वाले लोग, इन 5 गुणों से जीतते हैं सबका दिल
जीवनसाथी के प्रति होते हैं समर्पित
अंग्रेजी अक्षर F से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने जीवनसाथी को बहुत प्यार करते हैं. इनका पूरा जीवन अपने जीवनसाथी के लिए समर्पित होता है. इन लोगों को हर वक्त अपने जीवनसाथी की चिंता लगी रहती है और यह उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, F नाम से शुरू होने वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और जीवन में बहुत अच्छे मुकाम तक जाते हैं. यह लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं और एक खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें