कितने की है Mahindra Thar Roxx का हर वेरिएंट, कंपनी ने कर दिया कीमतों का ऐलान
Written by:
Last Updated:
महिंद्रा की Thar Roxx में कुछ अनूठे फीचर्स इसे अन्य SUVs से अलग बनाते हैं। इसमें Intelliturn नामक तकनीक दी गई है, जो 15 किमी/घंटे से कम स्पीड पर गाड़ी के पिछले पहियों को लॉक कर छोटी जगहों में आसानी से मोड़ने में मदद करती है.

नई दिल्ली. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई 5-डोर एसयूवी Thar Roxx को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी चर्चा में है. यह एसयूवी खासकर उन लोगों के लिए है जो एडवेंचर और पावरफुल गाड़ियों को पसंद करते हैं. अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतें भी जारी कर दी हैं.
आपको बता दें कि महिंद्रा थार में 4×4 वाली स्पेसिफिकेशन केवल डीजल वेरिएंट में दी जाती है. 4×4 का मतलब होता है कि कार के सभी पहियों में पावर पहुंच रही है और वह आगे बढ़ने के लिए अगले 2 पहियों पर निर्भर नहीं है. 4 पहियों में पावर पहुंचने से कार ऑफ रोडिंग के लिए काफी अनुकूल हो जाती है.
ये भी पढ़ें- गाड़ी की आरसी देरी से बनाने वाले वाले डीलर्स के सरकार ने कसे पेंच, अब फटाफट मिल जाएगा यह जरूरी डॉक्यूमेंट
कितनी है एक्स-शोरूम कीमतें
- महिंद्रा थार रॉक्स MX5 MT – ₹18.79 Lakh
- महिंद्रा थार रॉक्स AX5L AT – ₹20.99 Lakh
- महिंद्रा थार रॉक्स AX7L MT – ₹20.99 Lakh
- महिंद्रा थार रॉक्स AX7L AT – ₹22.49 Lakh
कार की स्पेसिफिकेशन
Thar Roxx का 4×4 मॉडल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 175 एचपी की पावर और 370 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है. इस गाड़ी में महिंद्रा का 4XPLOR सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और “स्मार्ट क्रॉल” जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कठिन से कठिन इलाकों में बेहतर कंट्रोल और प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं. इसके अलावा, इसमें तीन प्रकार के टेरेन मोड्स (स्नो, सैंड और मड) दिए गए हैं, जो इसे विभिन्न स्थितियों में प्रभावी बनाते हैं.
Thar Roxx का 4×4 मॉडल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 175 एचपी की पावर और 370 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है. इस गाड़ी में महिंद्रा का 4XPLOR सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और “स्मार्ट क्रॉल” जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कठिन से कठिन इलाकों में बेहतर कंट्रोल और प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं. इसके अलावा, इसमें तीन प्रकार के टेरेन मोड्स (स्नो, सैंड और मड) दिए गए हैं, जो इसे विभिन्न स्थितियों में प्रभावी बनाते हैं.
इनसे है मुकाबला
यह गाड़ी फोर्स गोरखा और मारुति जिम्नी जैसी एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करती है. इसका डिज़ाइन और फीचर्स इसे न केवल एक सक्षम ऑफ-रोडर बनाते हैं, बल्कि यह एक प्रीमियम एसयूवी का अनुभव भी प्रदान करती है.
यह गाड़ी फोर्स गोरखा और मारुति जिम्नी जैसी एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करती है. इसका डिज़ाइन और फीचर्स इसे न केवल एक सक्षम ऑफ-रोडर बनाते हैं, बल्कि यह एक प्रीमियम एसयूवी का अनुभव भी प्रदान करती है.
About the Author
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें