ड्राइवरों के लिए खुशखबरी, अब ट्रकों के केबिन में लगा मिलेगा एयर कंडीशनर, 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा नया नियम
Written by:
Last Updated:
Air Conditioner In Trucks: मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर नए ट्रकों में एयर कंडीशनर सिस्टम लगाने को अनिवार्य कर दिया है. नए नियम को 1 अक्टूबर 2025 से लागू किया जाएगा.

नई दिल्ली. देश के लाखों ट्रक ड्राइवरों का सफर जल्द ही सुविधाजनक होने वाला है. ट्रांसपोर्ट मंत्रायल ने मालवाहक वाहनों (Trucks) में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लगाने के फैसले को मंजूरी दे दी है. नए नियम के तहत अब कंपनियों को ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनर सिस्टम देना जरूरी होगा. इस नियम को 1 अक्टूबर 2025 से लागू किया जाएगा. अधिसूचना में, मंत्रालय ने कहा कि 1 अक्टूबर, 2025 को या उसके बाद निर्मित एन2 और एन3 श्रेणी के ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया जाएगा.
अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम से सुसज्जित केबिन का परीक्षण IS14618:2022 के अनुसार किया जाएगा. जुलाई में, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम की स्थापना को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है. उन्होने कहा था कि “यह निर्णय ट्रक ड्राइवरों के लिए आरामदायक और काम करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.”
क्या हैं N2 और N3 कैटेगरी के वाहन?
N2 कैटेगरी : इस कैटेगरी में वे भारी मालवाहक वाहन आते हैं जिनका कुल वजन 3.5 टन से अधिक और 12 टन से कम होता है.
N2 कैटेगरी : इस कैटेगरी में वे भारी मालवाहक वाहन आते हैं जिनका कुल वजन 3.5 टन से अधिक और 12 टन से कम होता है.
N3 कैटेगरी : N3 कैटेगरी में वे भारी मालवाहक वाहन आते हैं जिनका कुल वजन 12 टन से अधिक है.
ट्रक चालकों की स्थिति में होगा सुधार
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कहा था कि ट्रक चालक परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और उनकी कामकाजी परिस्थितियों और मानसिक स्थिति से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है.
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कहा था कि ट्रक चालक परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और उनकी कामकाजी परिस्थितियों और मानसिक स्थिति से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है.
गडकरी ने कहा था कि ट्रक ड्राइवरों को अत्यधिक गर्मी की स्थिति में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. मंत्री ने कहा था कि वह लंबे समय से ट्रक ड्राइवरों के लिए वातानुकूलित केबिनों पर जोर दे रहे हैं, जबकि “कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे लागत में वृद्धि होगी.”
उन्होंने कहा था कि भारत में ट्रक ड्राइवर के आराम के लिए डिजाइन नहीं किए जाते हैं, जबकि अमेरिका में सुरक्षा और आराम सुविधाएं निर्माताओं के लिए प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं. नितिन गडकरी ने यह भी आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क किनारे सुविधाओं में सुधार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें