Advertisement

ट्रक के लिए हर हाईवे पर होता है स्पेशल लेन, 99% ट्रक ड्राइवर इससे अनजान, ये गलती देती है हादसों को दावत

Written by:
Last Updated:

हाईवे पर गाड़ियां एक दूसरे से टकराए बिना पर चलें, इसलिए इनपर लेन बनाए जाते हैं. ये लेन बताते हैं कि गाड़ियों को रफ्तार मेंटेन करते हुए अपनी लेन में चलना है.

ट्रक के लिए हर हाईवे पर होता है स्पेशल लेन, 99% ट्रक ड्राइवर इससे अनजानहाईवे पर अलग-अलग वाहनों के लिए लेन भी अलग होते हैं.
Correct Lane On Expressway: देश में एक्सप्रेसवे और हाईवे के बनने से एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हुआ है, लेकिन इनपर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. एक्सप्रेवे पर गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में चलती हैं. इस वजह से एक छोटी सी भी गलती बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

हाईवे पर गाड़ियां एक दूसरे से टकराए बिना पर चलें, इसलिए इनपर लेन बनाए जाते हैं. ये लेन बताते हैं कि गाड़ियों को रफ्तार मेंटेन करते हुए अपनी लेन में चलना है. इससे अलग-अलग रफ्तार में चलने वाली गाड़ियां एक दूसरे से टकरए बिना चलती है. हालांकि, अगर गाड़ी चलाने वाले को लेन के बारे में पता न हो तो हादसा हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह बताते हुए दिख रहे हैं कि किस लेन में कौन सी गाड़ियों को चलना चाहिए.
गलत लेन में चल रहे थे ट्रक
वायरल हो रहा यह वीडियो आगरा-लखनऊ 6-लेन एक्सप्रेसवे पर रिकाॅर्ड किया गया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सही लेन की जानकारी देता दिख रहा है. यह वीडियो यूपी पुलिस के अधिकारी अफक खान के हैंडल से अपलोड किया गया है, जिसमें वह बताते हैं कि ट्रक ड्राइवरों को सही लेन की जानकारी नहीं है इसलिए वह गलत लेन में चलते रहते हैं जो अन्य वाहनों के लिए खतरनाक है. वीडियों में देखा जा सकता है कि वह कुछ ट्रकों को सही लेन में चलने के लिए कह रहे हैं.

भारी वाहनों के लिए अलग लेन
हाईवे और एक्सप्रेसवे जैसी सड़कों पर भारी वाहनों के लिए अलग लेन बनाए जाते हैं. हाईवे की एंट्री पर लगे साइनबोर्ड पर इसकी जानकारी को देखा जा सकता है. जिसके अनुसार, सड़क के सबसे बाईं ओर वाला लेन जो पीली लाइन के अंदर होता है वह सर्विस लेन होता है. इसपर आप गाड़ी को रोककर ठहर सकते हैं. इस लेन में गाड़ी के खराब होने पर उसे पार्क किया जा सकता है या फिर किसी इमरजेंसी से समय रुका जा सकता है.
पीली लाइन के बाद सड़क के बाईं ओर से सबसे पहला लेन ट्रक और भारी वाहनों के लिए होता है. इसके बाद दूसरा लेन (बीच वाला लेन) कार, एसयूवी, मिनी बस, मिनी ट्रक जैसे हल्के वाहनों के लिए होता है. वहीं आखिरी लेन जो सड़क के सबसे दाईं ओर होता है वह ओवरटेकिंग के लिए होता है. तेज स्पीड से चलने वाली गाड़ियों को इस लेन से ओवरटेक करने की सलाह दी जाती है.

बाईं ओर से नहीं करना चाहिए ओवरटेक
कई लोग गाड़ी चलाते समय कहीं से भी ओवरटेक करके निकल जाते हैं. ऐसा करना हादसों को अंजाम दे सकता है. भारत में गाड़ियां राइट हैंड ड्राइव होती हैं जिनका स्टीयरिंग दाईं तरफ होता है. इसलिए गाड़ियों को दाईं तरफ से ओवरटेक करना सुरक्षित माना जाता है.

About the Author

Nitish Kumar
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में बतौर 5 साल से कार्यरत हूं. वैसे तो सभी तरह की खबरों पर नजर रखता हूं, लेकिन ऑटोमोबाइल और टेक्नोलाॅजी से जुड़ी खबरों में खास रुचि है. कार, बाइक और गैजेट्स से संबंधित खबरों पर पैनी नजर...और पढ़ें
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में बतौर 5 साल से कार्यरत हूं. वैसे तो सभी तरह की खबरों पर नजर रखता हूं, लेकिन ऑटोमोबाइल और टेक्नोलाॅजी से जुड़ी खबरों में खास रुचि है. कार, बाइक और गैजेट्स से संबंधित खबरों पर पैनी नजर... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
ट्रक के लिए हर हाईवे पर होता है स्पेशल लेन, 99% ट्रक ड्राइवर इससे अनजान
और पढ़ें