Advertisement

7 से 12 लाख रुपये बजट की बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV, जानें आपके लिए कौन सी है बेहतर!

Last Updated:

कॉम्पैक्ट एसयूवी में बेस्ट 4 एसयूवी ये हैं जिसमें हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), विटारा ब्रेजा (Vitara Breeza), और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां है.

7 से 12 लाख रुपये बजट की बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV, जानें आपके लिए कौन सी है बेहतर!ये चार सब कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में मचा रही हैं धमाल.
नई दिल्ली. कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट बेहद पॉपुलर है और इसमें कई सारे मॉडल्स मौजूद हैं. कॉम्पैक्ट SUV यानी एक ऐसी गाड़ी जो साइज में जरूर छोटी हो, लेकिन दिखने में एक एसयूवी तरह हो और चलाते वक्त भी आपको एक SUV का अहसास मिले. बाजार में इन दिनों इस सेगमेंट में कई गाड़ियां मौजूद है. इनमें हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), विटारा ब्रेजा (Vitara Breeza), और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियां है. आइए जानते हैं कौन सा कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए बेस्ट है.

कम बजट की बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV कारें-
Hyundai की कनेक्टेड SUV Venue
इनमें चार गाड़ियों में मॉर्डन फीचर के साथ वाली गाड़ी हुंडई की वेन्यू है. इसकी लुक और स्टाइल की बात करें तो क्रेटा से थोड़ा मेल खाती है. ग्रिल का डिजाइन इनोवेटिव है और उसमें डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. इसका रियर लुक भी खूबसूरत है टेललैंप में LED लगे हुए हैं जो क्रिस्टल इफेक्ट में आते है. कंपनी इस कार को कनेक्टेड कार कहती है क्योंकि ये कार आपके मोबाइल फोन से कनेक्टेड रहती है. और कई सारे फीचर्स को आप अपने फोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. गाड़ी को लॉक-अनलॉक, इंजन स्टार्ट करना या बंद करना, AC ऑन-ऑफ आदि. साथ ही वेन्यू में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है. सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लोव बॉक्स. टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग फीचर्स मिलते हैं.

टाटा नेक्सॉन
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में टाटा मोटर्स की तरफ से नेक्सॉन है. ये गाड़ी अपनी कम कीमत और फीचर्स के लिए पॉपुलर है. साइज में जरूर ये छोटी है लेकिन इसकी रोड प्रेजेंस काफी अच्छी है. खास कर कूप INSPIRED AERODYNAMIC SHAPE. पिछले हिस्से को X-factor शेप देन की कोशिश की गई है. नेक्सॉन के इंटीरियर को भारतीय खरीदारों के जरूरतों के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसी वजह से इसमें सामान रखने के लिए कई बॉक्स बने हुए हैं. डैशबोर्ड को थ्री कलर टोन थीम पर बनाया गया है. इंटीरियर भी तारीफ के लायक है. साथ ही अब इसमें भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें तीन ड्राइव मोड मिलते हैं और इस तरह के फीचर किसी भी गाड़ी में नहीं है.
महिंद्रा XUV3OO
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से XUV300 है. इसे टिवोली के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर. इसी वजह से ये दिखने में ये महिंद्रा की बाकी गाड़ियों से अलग दिखती है. बोनट पर बड़े साइज के क्रिज लाइन दिए गये हैं. ग्रिल पर क्रोम और बड़े साइज के DRL इसकी पहचान है. इंटीरियर काफी खूबसूरत है. डुअल टोन इंटीरियर के साथ इसके टॉप वेरिएंट में लेदर सीट्स मिलते हैं. महंगी गाड़ियों की तरह इसमें टू जोन एसी दिया गया है. स्टेयरिंग के लिए तीन मोड दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी भी गाड़ी में नहीं है.
मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति विटारा ब्रेज अब नए अवतार में आ गई है. और ये गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है. इसका फ्रंट डिजाइन बोल्ड और मस्कूलर है. ग्रिल पर बड़े साइज का क्रोम लाइन दिया गया है. साथ ही कॉम्पैक्ट SUV में ये पहली गाड़ी है जिसमें डुअल कलर पेंट वर्क मिलता है. इसके इंटीरियर में उतने फीचर्स नहीं है जितने की इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों में है. अब ये सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
7 से 12 लाख रुपये बजट की बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV, जानें आपके लिए कौन सी है बेहतर!
और पढ़ें