भाजी-तरकारी की तरह मिनटों में डिलिवर होगा स्कूटर ! घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर
Written by:
Last Updated:
ओला इलेक्ट्रिक ने बैंगलोर में हाइपर डिलिवरी सर्विस शुरू की है, जिससे ग्राहकों को एक ही दिन में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी मिलेगी. Roadster X सीरीज की कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है.

नई दिल्ली. वर्तमान समय में आप घर बैठे कुछ भी मंगा सकते हैं, वो भी सिर्फ 10-15 मिनट में. जैसी खाना या सब्जी. ओला इलेक्ट्रिक ने एक नई सर्विस शुरू की है जिससे ग्राहकों को एक ही दिन में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी मिल जाएगी जैसे कि सब्जी-भाजी, ग्रोसरी मिल जाती है. इस सर्विस को हाइपर डिलिवरी कहा जाता है और इसकी शुरुआत बैंगलोर से हुई है.
हाइपर डिलिवरी
हाइपर डिलिवरी के तहत ग्राहक जिस दिन स्कूटर बुक करेंगे, उसी दिन डिलिवरी होगी. यह सर्विस अभी तक किसी अन्य ईवी कंपनी ने नहीं दी है. ओला इलेक्ट्रिक ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को तेजी से और स्मूथ बनाया जा सके.
हाइपर डिलिवरी के तहत ग्राहक जिस दिन स्कूटर बुक करेंगे, उसी दिन डिलिवरी होगी. यह सर्विस अभी तक किसी अन्य ईवी कंपनी ने नहीं दी है. ओला इलेक्ट्रिक ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को तेजी से और स्मूथ बनाया जा सके.
Starting #HyperDelivery for @OlaElectric 🛵🏍️! Pilot in Bengaluru, scale up this quarter. Walk into our store, ride out with your vehicle within 1 hour!!Sounds simpler than it is, had to bring processes in-house, use AI to automate. Magical experience now!✨ pic.twitter.com/GzO8Lub8Wr— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 3, 2025
रजिस्ट्रेशन में एआई का इस्तेमाल
ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं और कुछ ही घंटों में अपने फुली रजिस्टर्ड स्कूटर को घर ले जा सकते हैं. कंपनी ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन में एआई का ज्यादा इस्तेमाल किया है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को तेजी से कम किया जा सके.
ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं और कुछ ही घंटों में अपने फुली रजिस्टर्ड स्कूटर को घर ले जा सकते हैं. कंपनी ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन में एआई का ज्यादा इस्तेमाल किया है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को तेजी से कम किया जा सके.
Roadster X सीरीज
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Roadster X सीरीज को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है. Roadster X+ (4.5kWh) की कीमत 1,04,999 रुपए और Roadster X+ 9.1kWh (with 4680 Bharat Cell) की कीमत 1,54,999 रुपए है. यह वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 501 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है.
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Roadster X सीरीज को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है. Roadster X+ (4.5kWh) की कीमत 1,04,999 रुपए और Roadster X+ 9.1kWh (with 4680 Bharat Cell) की कीमत 1,54,999 रुपए है. यह वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 501 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें