कार की वारंटी को बनाए रखने के लिए कंपनी की कुछ शर्तों को मानना पड़ता है. (फोटो साभार- Pexels)
Car Warranty: जब हम नई गाड़ी खरीदते हैं तो कंपनियां हमारी सहूलियत के लिए उसपर कुछ साल का वारंटी देती हैं. यह वारंटी इसलिए दी जाती है ताकि वारंटी पीरियड के अंदर गाड़ी के खराब होने पर उसे ग्राहक बिना पैसे खर्च किए आसानी से बनवा सके. अक्सर वारंटी के अंदर खराब होने वाले गाड़ियों की सर्विसिंग डीलरशिप पर मुफ्त में हो जाती है.
कार की वारंटी को बनाए रखने के लिए कंपनी की कुछ शर्तें होती है जिसे ग्राहक को मानना पड़ता है. लेकिन कई बार हम जाने अनजाने में कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जिससे कार की वारंटी वॉइड हो जाती है. अगर एक बार कार की वारंटी वॉइड हो गई तो डीलर उसकी फ्री सर्विस नहीं करेगा और यदि कुछ बड़ी गड़बड़ी आ गई तो फिर कंपनी भी आपकी नहीं सुनेगी. कार की वारंटी वॉइड न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी बातें…
कार में न लगवाएं आफ्टर मार्केट पहिये
कंपनी द्वारा दिए गए व्हील में बदलाव न करें. कई लोग कार में भारी दिखने वाले अलॉय व्हील लगवा लेते हैं. ऐसा करने पर कंपनी वारंटी को वॉइड मानती है और उसे रद्द कर देती है. कार के सनरूफ, सीट, हेडलाइट या टेललाइट में छोटे मोटे मॉडिफिकेशन से भी कार की वारंटी समाप्त हो सकती है. यही यहीं, कंपनी द्वारा बताये गए टायर साइज का इस्तेमाल न करने पर भी वारंटी खत्म हो जाती है.
इंजन से न करें छेड़छाड़
कई लोग नई कार के इंजन को अपने हिसाब से बेहतर बनाने के लिए उसमें बूस्टर या टर्बो चार्जर लगवा देते हैं. ऐसा करने पर भी वारंटी समाप्त हो जाती है. इंजन में किए जाने वाले छोटे-मोटे बदलाव का भी बड़ा असर पड़ता है. जांच के समय कंपनी इंजन में हुए बदलाव का पता लगा लेती है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न बदलें
कार में दिए गए स्टॉक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भी छेड़छाड़ वारंटी को खत्म कर सकता है. कार में एक्स्ट्रा डिवाइस लगाने के लिए वायर में किए गए कटिंग से भी वारंटी समाप्त हो सकती है. कार के ऐसी, स्पीकर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाइट, वायरलेस सिस्टम आदि में कोई भी अनाधिकृत बदलाव करने से बचें.
बाहर न करवाएं सर्विसिंग
कार के वारंटी पीरियड में रहते समय ऑथराइज सर्विस सेंटर से ही सर्विसिंग करवाएं. कई कार कंपनियां आईएस न करने पर वारंटी खत्म कर देती है. अगर सफर के दौरान कार खराब हो जाए तो आप RSA, यानी रोड साइड असिस्टेंस ले सकते हैं. ऐसा करने पर वारंटी बची रहती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Passenger Vehicles
चोरी से हीरो को करती थीं फोन, मैनेजर से खानी पड़ती डांट, 1 दिन उस सुपरस्टार ने किया प्रपोज, 16 साल में की शादी
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!