नई होंडा सिटी के लिए इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च डेट से उठा पर्दा, ज्यादा प्रीमियम होंगे फीचर्स
Written by:
Last Updated:
इस मॉडल के इंटीरियर में फेसलिफ्टेड सेडान में कलर और ट्रिम चेंज और नई सीट अपहोल्स्ट्री जैसे मामूली बदलाव होने की उम्मीद है. सिटी पहले से ही 8-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज़ कंट्रोल से लैस है.

नई दिल्ली. होंडा सिटी (Honda City) इंडिया की सबसे पॉपुलर सेडान कारों में से एक है. अब कंपनी इस कार का अपडेटेड मॉडल भारत में उतारनी वाली है. अब इस कार की ऑफिशियल लॉन्च डेट अब सामने आ गई है. कंपनी आगामी 2 मार्च, 2023 को यह कार लॉन्च होगी.
स्पाई शॉट्स से पहले ही फेसलिफ़्टेड सिटी के लॉन्च की जानकारी मिलती है. फेसलिफ्टेड सिटी में कुछ नए फीचर्स के अलावा मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली स्टाइलिंग बदलाव होने की उम्मीद है, जैसे कि होंडा सेंसिंग ड्राइवर-असिस्टेंस टेक (एडीएएस) जिसे खासतौर पर सिटी हाइब्रिड के लिए डिजाइन किया गया है.
क्या बदलेगा ?
अपडेट के साथ, सिटी फेसलिफ्ट मौजूदा सिटी से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी. जो पेट्रोल वर्जन के लिए 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिटी E-HV के लिए 19.88 लाख रुपये है. हाल ही में फेसलिफ़्टेड होंडा मॉडल्स को देखते हुए, यह संभावना है कि होंडा सिटी के अपडेट मामूली होंगे, जिसमें एक मोडिफाइड ग्रिल और बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे बदलाव शामिल हैं.
अपडेट के साथ, सिटी फेसलिफ्ट मौजूदा सिटी से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी. जो पेट्रोल वर्जन के लिए 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिटी E-HV के लिए 19.88 लाख रुपये है. हाल ही में फेसलिफ़्टेड होंडा मॉडल्स को देखते हुए, यह संभावना है कि होंडा सिटी के अपडेट मामूली होंगे, जिसमें एक मोडिफाइड ग्रिल और बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे बदलाव शामिल हैं.
हालांकि, होंडा को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (वर्तमान शहर पर वायर्ड), साथ ही हवादार सीटों और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाओं को जोड़ना चाहिए जो शहर के प्राइस सेगमेंट में अधिक आम हो रहे हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, लेन-वॉच कैमरा (बाएं मुड़ने के लिए), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. सिटी हाइब्रिड में ड्राइवर-असिस्टेंस टेक (एडीएएस) का होंडा सेंसिंग सूट भी मिलता है, जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फ़ीचर हैं. फेसलिफ्टेड सिटी के पेट्रोल वेरिएंट में भी यह फीचर मिलना चाहिए.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, लेन-वॉच कैमरा (बाएं मुड़ने के लिए), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. सिटी हाइब्रिड में ड्राइवर-असिस्टेंस टेक (एडीएएस) का होंडा सेंसिंग सूट भी मिलता है, जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फ़ीचर हैं. फेसलिफ्टेड सिटी के पेट्रोल वेरिएंट में भी यह फीचर मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें : निसान की गाड़ी ड्राइव करते हैं तो ध्यान दें, 4 लाख से ज्यादा यूनि्टस रिकॉल कर रही कंपनी
बोनट के नीचे, फेसलिफ़्टेड सिटी को पहले की तरह ही 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलना चाहिए, लेकिन 1.5-लीटर डीज़ल यूनिट अब पेश नहीं की जाएगी. इस बीच, सिटी ई-एचईवी हाइब्रिड अपने 1.5-लीटर एटकिंसन चक्र पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगा जिसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें