Advertisement

Hyundai ने निकाला Maruti Dzire का तोड़, 4 साल पुरानी Aura को कर दिया अपडेट, ₹11,000 में बुकिंग शुरू

Last Updated:

नई Hyundai Aura फेसलिफ्ट वर्जन को 11,000 रुपये की राशि में बुक किया जा सकता है. कार निर्माता इस सप्ताह ग्रेटर नोएडा में होने वाले आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में नए मॉडल को लॉन्च करेगा.

Hyundai ने निकाला Maruti Dzire का तोड़, 4 साल पुरानी Aura को कर दिया अपडेटकंपनी ने कार के बारे में सभी जानकारी शेयर कर दी हैं. (फोटो साभार: Hyundai)
नई दिल्ली. हुंडई मोटर ने आज नई पीढ़ी की Aura सब-कॉम्पैक्ट सेडान से पर्दा उठा दिया है. इसके फीचर्स, पावरट्रेन और तकनीकों में कई अपडेट किए गए हैं. कंपनी ने ऑरा 2023 की आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है. कार निर्माता इस सप्ताह ग्रेटर नोएडा में होने वाले आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में नए मॉडल को लॉन्च करेगा. इससे पहले कार के बारे में सभी जानकारी शेयर कर दी हैं. 2019 में अपनी शुरुआत के बाद ऑरा को यह पहला बड़ा अपडेट मिला है.

नई Hyundai Aura फेसलिफ्ट वर्जन को 11,000 रुपये की राशि में बुक किया जा सकता है. आधिकारिक मूल्य घोषणा इस सप्ताह के अंत में होने की संभावना है. Hyundai ने आज ग्रैंड i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया, जिसके अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने की भी उम्मीद है.

6 कलर और नए फीचर्स में आएगी कार
नई ऑरा ऑटो हेडलैम्प्स, नए 15-इंच अलॉय व्हील्स के अलावा ट्वीक्ड फ्रंट बंपर, पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल जैसे डीआरएल के नए सेट के साथ डिजाइन में बदलाव के साथ आती है. Hyundai इस सेडान को 6 कलर में पेश करेगी, जिसमें Starry Night नाम का एक नया रंग शामिल है.
कार के अंदर मिलेंगे एडवांस फीचर्स
नई ऑरा के केबिन को भी कई फीचर्स से अपडेट किया गया है. यह अब नए 3.5-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट और फुटवेल लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है.
पहले से ज्यादा सेफ रहेगी कार
सेफ्टी के लिहाज से नई ऑरा में 4 एयरबैग अपग्रेड किए गए है. इसके अलावा कार को 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है. इसमें बर्गलर अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
CNG ऑप्शन के साथ आएगी कार
Hyundai Aura 2023 में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो पांच-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंजन 83 PS की पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसके अलावा 1.2-लीटर ट्विन पेट्रोल इंजन के साथ एक सीएनजी वर्जन भी होगा, जो 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है.

About the Author

Mahendra Bhargava
महेंद्र भार्गव 2018 से मीडिया में काम कर रहे हैं. इस दौरान वे कई बड़े मीडिया संस्थान में रह चुके हैं और दिसंबर 2021 से News18 Hindi में सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. यहां वे एक बिजनेस और ऑटोमोबाइल टीम का ह...और पढ़ें
महेंद्र भार्गव 2018 से मीडिया में काम कर रहे हैं. इस दौरान वे कई बड़े मीडिया संस्थान में रह चुके हैं और दिसंबर 2021 से News18 Hindi में सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. यहां वे एक बिजनेस और ऑटोमोबाइल टीम का ह... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
Hyundai ने निकाला Maruti Dzire का तोड़, 4 साल पुरानी Aura को कर दिया अपडेट
और पढ़ें