Advertisement

Hyundai ने लॉन्च की नई Elite i20, 1 लीटर में चलेगी 22.4 किलोमीटर

Last Updated:

दिल्ली में i20 (2018) के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.34 लाख रुपये है.

Hyundai ने लॉन्च की नई Elite i20, 1 लीटर में चलेगी 22.4 किलोमीटरदिल्ली में i20 (2018) के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.34 लाख रुपये है.
ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज़ हो चुका है. मारुति, होंडा जैसी दिग्गज कंपनियो ने अपनी नई कारें पेश कर दी है. इसके साथ ही हुंडई ने भी अपनी नई कार Elite i20 Facelift और Ioniq को उतारा है. जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि i20 की कीमत 5.34 लाख रुपये है.

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि 2020 तक वह 9 नई कारें लाकर मार्केट पोजिशन मजबूत करेगी. हुंडई मोटर इंडिया की कंपनी की ग्लोबल सेल्स में 15% से ज्यादा हिस्सेदारी है. हुंडई भारत में अपने 20 साल सेलिब्रेट कर रही है.

दिल्ली में i20 (2018) के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.34 लाख रुपये है. वहीं, डीजल वर्जन की कीमत 6.73 लाख रुपये से शुरू होकर 9.15 लाख रुपये तक है.

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार IoniQ पेश की है. हुंडई IoniQ इसके तीन अलग-अलग मॉडल की लाइन-अप का हिस्सा है.

हुंडई मोटर पहली कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो कि इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन एक सिंगल बॉडी टाइप में ऑफर करेगी.


2016 के आखिर में एंट्री करने के बाद हुंडई मोटर ने यूरोप में 28,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. हुंडई IoNiQ इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज करने पर 280 किलोमीटर चल सकती है. IoNiQ प्लग-इन वर्जन प्योर इलेक्ट्रिक मोड में 63 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है.

कंपनी का दावा है कि हुंडई Elite i20 पेट्रोल इंजन पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. जबकि डीजल इंजन पर 22.4 लीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. हुंडई की नई Elite i20 में नया रिवाइज्ड ग्रिल और नए बंपर डिजाइन है. कार के रियर में बड़े टेल लैंप और रीडिजाइन टेलगेट हैं. नई 2018 i20 में नए अलॉय व्हील्स हैं. यह कार 6 ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- Auto Expo 2018: बोल्ड है मारुति सुज़ुकी की कॉन्सेप्ट FutureS
Auto Expo 2018: नए अवतार में बेहद शानदार नज़र आ रही है होंडा Amaze


 
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
Hyundai ने लॉन्च की नई Elite i20, 1 लीटर में चलेगी 22.4 किलोमीटर
और पढ़ें