लॉन्च से पहले शोरूमों पर पहुंची Skoda की ये कार, कीमत और फीचर्स लोगों को आ रहे पसंद
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
स्लाविया स्कोडा की एक प्रीमियम मीडियम साइज की सेडान है. यह भारत 2.0 परियोजना के तहत कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV) के बाद कंपनी की दूसरी कार है.
Skoda Slavia का आज एक और वेरिएंट लॉन्च होगा. नई दिल्ली. स्कोडा (Skoda) ने अपनी अपकमिंग सेडान कार स्लाविया (Slavia) को लॉन्चिंग से पहले देश भर के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है. कंपनी इसे मार्च की शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है. स्लाविया स्कोडा की एक प्रीमियम मीडियम साइज की सेडान है. यह भारत 2.0 परियोजना के तहत कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV) के बाद कंपनी की दूसरी कार है.
पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक, मिड-साइज़ सेडान स्पेस में कम्पीट करती है. भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में मिड-साइज़ सेडान स्पेस पिछले कुछ समय से सिकुड़ रहा है. इसलिए स्लाविया को बड़ी भूमिका निभानी होगी. हालांकि, स्कोडा को भरोसा है कि स्लाविया अपने बड़े केबिन, लुक्स और प्रीमियम फीचर्स के की वजह से इस सेगमेंट में नई जान फूंक देगी.
Skoda Slavia को कंपनी के लोकलाइज्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह उन चार नए प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जिन्हें कंपनी भारत 2.0 स्ट्रेटजी के तहत फॉक्सवैगन के साथ लॉन्च करने का प्लान बना रही है. स्कोडा ने बीते साल नवंबर में स्लाविया को लॉन्च करने की घोषणा की थी. लॉन्च होने पर यह मिड साइज सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज समेत अन्य कारों को टक्कर देगी. स्कोडा स्लाविया की कीमत 10 लाख से 17 लाख के बीच होने की उम्मीद है.
Skoda Slavia के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.
About the Author
Mahendra Bhargava
महेंद्र भार्गव ने 2017 से अपने मीडिया करियर की शुरुआत की है. इस दौरान Dainikbhaskar और Etv Bharat जैसे कई बड़े मीडिया ग्रुप में काम किया है. सिटी रिपोर्टर के तौर पर शुरुआत करने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्टेट...और पढ़ें
महेंद्र भार्गव ने 2017 से अपने मीडिया करियर की शुरुआत की है. इस दौरान Dainikbhaskar और Etv Bharat जैसे कई बड़े मीडिया ग्रुप में काम किया है. सिटी रिपोर्टर के तौर पर शुरुआत करने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्टेट... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें