Advertisement

1100 रुपए में घर ले जाएं Honda की ये शानदार बाइक, पाएं 7000 का Paytm कैशबैक भी

Last Updated:

आप होंडा (Honda) की ये बाइक सिर्फ 1100 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा आपको इस पर 2100 रुपए तक के अन्य लाभ के साथ कैशबैक भी मिल रहा है

1100 रुपए में घर ले जाएं Honda की ये शानदार बाइक, पाएं 7000 का Paytm कैशबैक भीहोंडा लीवो
अगर आप कोई स्कूटर या बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो इस समय Honda आपके लिए बेहतरीन डील्स लेकर आया है. एक्टिवा समेत कंपनी अपने कई स्कूटर्स बेहतरीन ऑफर्स दे रही है. ऐसे ही Honda की बाइक Livo पर भी कंपनी खास ऑफर्स दे रही है. आप होंडा की ये बाइक सिर्फ 1100 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा आपको इस पर 2100 रुपए तक के अन्य लाभ के साथ कैशबैक भी मिल रहा है.

ये हैं ऑफर्स
Honda Livo को आप सिर्फ 1,100 रुपए की लो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. कंपनी इस बाइक पर आपको जीरो फीसदी प्रोसेसिंग फीस और नो कॉस्ट EMI जैसे कई ऑफर्स दे रही है. इतना ही नहीं होंडा इस पर आपको 2,100 रुपए तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है. वहीं अगर आप Paytm के जरिए इस बाइक का पेमेंट करते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा. इन ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर के पास जा सकते हैं या फिर honda2wheelersindia.com पर लॉगइन कर और 1800-532-2555 पर कॉल कर के भी सारी डिटेल्स जान सकते हैं.

होंडा की 100cc बाइक लीवो


फीचर्स और पावर
होंडा लीवो में आपको डायनेमिक ग्राफिक्स, लो रोलिंग रेसिटेंस ट्यूबलेस टायर, डिजिटल एनालॉग मीटर, HET विद BS-IV, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. बात करें इसकी पावर की तो इसमें 109.19cc का इंजन मिलता है, जो कि 7500rpm पर 8.31bhp की पावर देता है और 5000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में आपको रियर सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइडॉलिक मिलते हैं. इसके अलावा ये बाइक किक/सेल्फ स्टार्ट दोनों में ही अवलेबल है.

होंडा लीवो


ये भी पढ़े:

Yamaha के साथ मिलकर Hero ने लॉन्च की E-cycle, जानें कीमत और खासियत

Kwid से लेकर Duster तक Renault की इन गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख से ज्यादा की छूट
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
1100 रुपए में घर ले जाएं Honda की ये शानदार बाइक, पाएं 7000 का Paytm कैशबैक भी
और पढ़ें