Advertisement

Public Opinion: 8th Pay Commission पर रेलवे कर्मियों की मांग पूरी होने के आसार, यात्रियों का रखा जाए ध्यान

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. रेलवे कर्मियों और आम लोगों की इस फैसला को लेकर क्या है राय. देखिए इस रिपोर्ट में.

X
title=

बेगूसराय. रेलवे कर्मियों की पुरानी मांग 8वें वेतन को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है. केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि सातवां वेतन आयोग साल 2016 में लागू हुआ था. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हुई थी. वहीं, पेंशनभोगियों की पेंशन में भी 23.66 फीसदी का भारी इजाफा हुआ था. लेकिन रेलवे कर्मियों की यह पुरानी मांग थी जिसे पूरा होने के आसार देख रेलकर्मी इस फैसले का स्वागत भी कर रहे हैं.

वाणिज्य विभाग में कार्यरत शशि कुमार ने बताया कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. अब आइए जानते हैं कि आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों रेल कर्मियों की सैलरी तो बढ़ जाएगी. लेकिन इसको लेकर रेल से जुड़े लोगों की क्या राय है.
रेल कर्मचारियों का लंबित मामला हो सकता है पूरा
पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्री व कर्मचारी संघ के सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि रेल कर्मियों का पुराना लंबित मामला पूरा होता दिख रहा है. लेकिन अब देखना होगा कि गठित आयोग की क्या रिपोर्ट सामने आती है. क्या रेल कर्मचारियों के हित में रिपोर्ट आती है. इससे रेल के कार्य क्षमता में भी सुधार हो सकता है. इतना ही नहीं यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कर्मचारी भी प्रयास करेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग में कार्यरत शशि कुमार ने बताया यह निर्णय हम लोगों के हित में है हम इसका स्वागत करते हैं.

कुलियों और यात्रियों को नहीं पसंद यह निर्णय
रेल यात्रियों ने बताया रेल कर्मचारियों के हित में यह फैसला तो जरूर है. लेकिन, रेल कर्मियों की लापरवाही से यात्रियों को परेशानी होती है. ये कर्मी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नहीं रहते हैं. इसपर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं कुली ने बताया हम लोग 24 घंटे रेल यात्रियों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन हम लोगों के हित में कोई फैसला नहीं लिया जाता है. हम लोगों को वर्दी तक नहीं मिलती है. रेल हम लोगों को भी अपना कर्मचारी मानें और हमारी मदद को आगे आएं .

About the Author

Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
homebihar
Public Opinion: 8th Pay Commission पर रेलवे कर्मियों की मांग पूरी होने के आसार
और पढ़ें