Advertisement

बदरुद्दीन अजमल पर गिरिराज सिंह का पलटवार, बोले- जो मुगलों से डर गया वही भारत में मुसलमान बना

Last Updated:

Bihar News: गिरिराज सिंह ने AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने छोटी उम्र में लड़की की शादियों का समर्थन किया था. इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी थी कि हिंदुओं को भी अपनी लड़कियों की शादी 18-20 साल में कर देनी चाहिए और उनको इसी मुस्लिम फॉर्मूले का पालन करना चाहिए. गिरिराज सिंह ने इसपर कहा कि बदरुद्दीन और ओवैसी जैसे लोग सनातनियों को नसीहत न दें.

बदरुद्दीन अजमल पर गिरिराज सिंह का पलटवार- जो मुगलों से डर गया वही मुसलमान बनागिरिराज सिंह का बदरुद्दीन अजमल पर हमला. (File Photo)
बेगूसराय. आईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदुओं को मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए. एआईयूडीएफ चीफ के बयान पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि सनातनियों को बदरुद्दीन अजमल सनातनियों को नसीहत न दे. अभी भारत में वही मुसलमान हैं जिन्होंने मुगलों से डरकर अपना धर्म बदल लिया.

गिरिराज सिंह ने तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए कहा, बदरुद्दीन और ओवेसी जैसे लोग हमें नसीहत ना दें. सनातन धर्म में सदैव प्रेम की पूजा होती रही है और इसी का प्रतीक है कि हमारे पूर्वज राजा सागर के साठ हजार पुत्र थे तो वहीं कृष्ण की 16000 प्रेमिका और पत्नियां थीं. आज भारत में वही मुसलमान हैं जिसे मुगल काल में मुगलों ने मान्यता नहीं दी थी.

गिरिराज सिंह ने धर्म रक्षा को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज ना गायत्री है ना ध्वजा. भारत को दो भागों में बांटा गया. मेरे पूर्वजों से कुछ भूल हुई. आज देश में कट्टरवाद बढ़ रहा है वह नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज समाज में विकृति देखी जा सकती है. हम लोग पहले पिताजी, बाबूजी, मां जी कहते थे और यह मम्मी डैडी वाली संस्कृति कहां से आई. यह संस्कृति का क्षरण है.
बेगूसराय के सांसद ने कहा कि हम अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए गायत्री परिवार से निवेदन करते हैं. उसके तहत एक मुहिम चले. अगर बहुसंख्यक कमजोर होगा तो लोकतंत्र पर भी खतरा होगा. इस देश का बंटवारा तो धर्म के नाम हुआ है ऐसे में लोगों को अपनी संस्कृति को जिंदा रखते हुए चेतना जगाने की जरूरत है. लोगों को अपने सनातन के साथ जुड़ने की जरूरत है.
बता दें कि बदरुद्दीन अजमल ने छोटी उम्र में लड़की की शादियों का समर्थन करते हुए कहा था कि हिंदुओं को अपनी लड़कियों की शादी 18-20 साल में कर देनी चाहिए और उनको इसी मुस्लिम फॉर्मूले का पालन करना चाहिए. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हिंदू 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं. 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है. उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए.
बता दें कि बदरुद्दीन ने ये बातें देश में जनसंख्या वृद्धि पर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर छिड़ी बहस को लेकर कही थी. बदररुद्दीन अजमल के इसी विवादित बयान पर गिरिराज सिंह ने तीखा वार किया. गिरिराज सिंह बेगूसराय में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को भी अपने निशाने पर लिया.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह पहले सनातन धर्म और संस्कृति को समझें. हम तो दुर्गा, काली, सीता सहित सभी देवी देवताओं को एक समान पूजते हैं एवं उन्हें माता का स्वरूप मानते हैं. दरअसल राहुल गांधी ने खुले मंच से कहा था कि RSS में सिर्फ श्री राम बोला जाता है. सियाराम जैसे शब्द आरएसएस और BJP वालों के मुंह से नहीं निकलते. क्योंकि बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं है.

About the Author

Vijay jha
प्रिंट, टेलिविजन और डिजिटल पत्रकारिता में 2 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय. इनाडु टेलिविजन से शुरुआत करने के बाद मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग अखबार क...और पढ़ें
प्रिंट, टेलिविजन और डिजिटल पत्रकारिता में 2 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय. इनाडु टेलिविजन से शुरुआत करने के बाद मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग अखबार क... और पढ़ें
homebihar
बदरुद्दीन अजमल पर गिरिराज सिंह का पलटवार- जो मुगलों से डर गया वही मुसलमान बना
और पढ़ें