Advertisement

ठंड में अगर आपके कुत्ते ने छोड़ दिया है खाना तो हो जाएं सावधान! ये है 'पार्वो वायरस' के लक्षण; जानें कितना है खतरनाक 

Last Updated:

Parvo Virus: जिला पशु चिकित्सक उदय दत्ता ने बताया कि ठंड बढ़ने पर कुत्तों में पार्वो वायरस होने लगता है. जिससे कुत्ता खाना नहीं खाता है.ये सारे लक्षण पार्वो वायरस के हैं. वायरस का शिकार कुत्ते खाना पीना छोड़ देते है. इससे आपके पालतू की मौत भी हो सकती है.

X
title=

रिपोर्ट-शिवम सिंह
भागलपुर. बिहार में कड़कड़ाती ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इससे आमलोग तो परेशान हैं ही, अब जानवरों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बढ़ती ठंड से कुत्ते अब एक रोग से ग्रसित हो रहे हैं. जिस कारण इलाज कराने के लिए भीड़ लगी रहती है. ठंड का असर जानवरों पर भी बढ़ रहा है. ऐसे में कुत्तों में ‘पर्वो वायरस’ का खतरा लगातार बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इस वायरस से आपके कुत्तों पर क्या असर पड़ेगा.

जिला पशु चिकित्सक उदय दत्ता ने बताया कि ठंड बढ़ने पर कुत्तों में पार्वो वायरस होने लगता है. जिससे कुत्ता खाना नहीं खाता है. पोटी के साथ खून आती है. ये सारे लक्षण पर्वो वायरस के हैं. वायरस का शिकार कुत्ते खाना पीना छोड़ देते हैं. जिला पशु अस्पताल में अभी रोज 1दर्जन के करीब पर्वी वायरस से पीड़ित कुत्ते को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. कुत्ते का इलाज कराने आए कुंदन कुमार ने बताया कि उनका कुत्ता चार दिन से खाना नहीं खा रहा है. उसे सलाइन चढ़ाया जा रहा है. इसे बचपन में वैक्सीन नहीं लगवाया था, इसलिए पर्वो वायरस हो गया. वहीं अपने कुत्ते का इलाज कराने रूपा कुमारी ने बताया कि उसके कुत्ते को भी स्लाइन चढ़ाया गया है. दो इंजेक्शन भी दी गई है.
समय पर इलाज नहीं होने से हो सकती है मौत
जिला पशु चिकित्सक उदय दत्ता ने बताया की समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो सकती है. पर्वो वायरस से बचाने के लिए कुत्तों के जन्म के 45 दिन बाद पहली वैक्सीन लगाई जाती है. इसके बाद 15-15 दिन पर दो बार वैक्सीन लगती है. अभी रोज 10 अधिक वायरस के शिकार कुत्ते को अस्पताल लाया जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar
ठंड में अगर आपके कुत्ते ने छोड़ दिया है खाना तो हो जाएं सावधान!
और पढ़ें