Advertisement

अब जाकर खुला राज! घर पर खड़ी गाड़ी का कैसे कट जाता है चालान, शहर में चल रहा बहुत बड़ा फ्रॉड

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसका नंबर प्लेट कोई और लगाकर चला रहा है. कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि गाड़ी घर पर रहती है और उसका चालान कट जाता है, तो वहीं कई बार टू व्हीलर के नंबर का चालान फोर व्हीलर वालों को आ रहा है. ऐसे में लोग परेशानियां झेल रहे हैं.

X
title=

भागलपुर:- ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भागलपुर में कई तरह के व्यवस्था को लगाया गया है, लेकिन बावजूद लोग अपनी चालाकी से दूसरे पर चालान कटवा रहे हैं. दरअसल यह पूरा मामला भागलपुर जिले का है, जहां ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हाई मास्क कैमरा लगाया गया है, रेड लाइट लगाई गई है. लेकिन सबसे खास बात है कि इस चालान के डर से बचने के लिए लोग दूसरे का नंबर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे हैं. अब ऐसे में गलती कोई और कर रहा है और उसका चालान किसी और पर आ रहा है. भागलपुर में लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, बावजूद कोई सुनने वाला तक नहीं है.

क्या है पूरा मामला 
जब लोकल 18 टीम ने इस पर पड़ताल करना शुरू किया, तो पता चला कि कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसका नंबर प्लेट कोई और लगाकर चला रहा है. कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि गाड़ी घर पर रहती है और उसका चालान कट जाता है, तो वहीं कई बार टू व्हीलर के नंबर का चालान फोर व्हीलर वालों को आ रहा है. ऐसे में लोग परेशानियां झेल रहे हैं, लेकिन इसका निदान करने वाला कोई नहीं है. कहने को तो हाई माक्स कैमरे लगा दिए गए, लेकिन उससे लोगों की परेशानी बढ़ती चली गई. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने के बजाय लोग अपने काम को छोड़कर और प्रशासन के कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं.

युवक ने बताई परेशानी
इसी में से एक युवक राहुल कुमार दास से मुलाकात हुई, तो उन्होंने बताया कि मेरे गाड़ी का सरकारी नंबर है और मेरी गाड़ी लाल रंग की है, तो वहीं सेम नंबर प्लेट की गाड़ियां ब्लू रंग की बिना सरकारी नंबर प्लेट के चल रही हैं. फोटो में साफ दिख रहा है कि वह बिना हेलमेट का चल रहा है और चालान मेरे नंबर पर आ रहा है. गलती कोई और कर रहा है और चालान मेरे पर आ रहा है. मैं कम्प्लेन करने के लिए सभी प्रशासन के ऑफिस का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन मेरा सुनने वाला कोई नहीं है. यह गलती प्रशासनिक स्तर पर हुई है, लेकिन भुगताना मुझे करना पड़ रहा है. इसका निदान होना चाहिए, क्योंकि काफी सारे ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि एक सप्ताह के अंदर भागलपुर में करीब 7 से 8 वाहनों का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट व क्लोन नंबर प्लेट पर चालान कटा है.
क्या बोले ट्रैफिक डीएसपी 
वहीं जब इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास मामले सामने आए हैं. हम लोग इस पर शिकंजा कसने के लिए टीम का गठन कर रहे हैं. ऐसे वाहनों को चिन्हित कर और उसका रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. हम लोग फर्जी गाड़ी पकड़ने पर एफआईआर भी दर्ज करेंगे. टीम के द्वारा ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है.
homebihar
अब जाकर खुला राज! घर पर खड़ी गाड़ी का कैसे कट जाता है चालान, जानें पूरा माजरा
और पढ़ें