एकतरफा मुकाबले में पटना पायरेट्स ने दी बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त
Agency:Agencies
Last Updated:
स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में गुरुवार को पटना पायरेट्स ने एकतरफा मुकाबले में मेजबान बेंगलुरु बुल्स 38-22 के बड़े स्कोर से हरा दिया.

स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में गुरुवार को पटना पायरेट्स ने एकतरफा मुकाबले में मेजबान बेंगलुरु बुल्स 38-22 के बड़े स्कोर से हरा दिया.
पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल जरा भी नहीं चले पर उन की जगह राकेश मंडल रेडर के रूप में बहुत ज्यादा सफल रहे और उन्होंने अपनी टीम के लिए नौ अंक बनाए.
बेंगलुरु की टीम सात से ज्यादा अंकों से हारी है. इसलिए उस को इस मैच से एक भी अंक नहीं मिलने वाला है.
मैच शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी पर थोड़ी देर की बाद ही पटना की टीम ने मैच अपना शिकंजा कस लिया.
उधर यू मुंबा ने चोटी पर चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में गुरुवार को 29-23 से हरा दिया.
पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल जरा भी नहीं चले पर उन की जगह राकेश मंडल रेडर के रूप में बहुत ज्यादा सफल रहे और उन्होंने अपनी टीम के लिए नौ अंक बनाए.
बेंगलुरु की टीम सात से ज्यादा अंकों से हारी है. इसलिए उस को इस मैच से एक भी अंक नहीं मिलने वाला है.
मैच शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी पर थोड़ी देर की बाद ही पटना की टीम ने मैच अपना शिकंजा कस लिया.
उधर यू मुंबा ने चोटी पर चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में गुरुवार को 29-23 से हरा दिया.
और पढ़ें