छुट्टी पर घर लौटा सेना का जवान, परिजन रोते-रोते पहुंचे थाने, शिकायत सुन SP ऑफिस में बढ़ी टेंशन
Written by:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Gaya Latest News : गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान प्रवीण कुमार होली से पहले छुट्टी लेकर घर आए थे. काम के सिलसिले में वह रात में गया शहर के लिए निकले, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. जवान के परिजन बदहवास हालत में थाने पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे. आइये जनाते हैं पूरा मामला....

गया. बिहार के गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के पुरा गांव में सेना के एक जवान की हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई. मृतक जवान की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई. वह कुच दिनों पहले छुट्टी पर अपने गांव आए थे. जवान रात में कुछ जरूरी काम के सिलसिले में शहर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट में गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के जवान के परिवार में कोहराम मच गया. बदहवास हालत में जवान के परिजन टिकारी थाना पहुंचे. पुलिस से रोते-रोते पूरी घटना बताई. परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक, घटना गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के महामन्ना गांव के पास हुई. पुरा गांव के प्रवीण कुमार सेना में कार्यरत हैं. वह होली पर छुट्टी लेकर घर आए थे. रात में कुछ जरूरी काम आने पर पुरा गांव से गया शहर के लिए निकले थे. रास्ते में आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने महामन्ना गांव के पास उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, मैसेज में लिखा आई लव यू, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने
हमले में जवान प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जवान प्रवीण कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जवान की मौत की खबर पुरा गांव में पहुंची तो मातम पसर गया. परिजनों ने टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
बार-बार मामा को घर बुलाती थी भांजी, करती थी घंटों मुलाकात, पति को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…
गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया, ‘सेना के जवान पर अपराधियों ने हमला किया. गंभीर रूप से घायल जवान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. सिटी एसपी गया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.’
About the Author
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
और पढ़ें