Advertisement

प्रत्येक सोमवार को गया से यशवंतपुर के लिए खुलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए डेट और टाइम टेबल 

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. भीड को देखते हुए रेलवे ने 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.

X
title=

गया : ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते) 04.05.2024 से 25.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06.05.2024 से 27.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

उदयपुर सिटी-कोलकाता समर स्पेशल का यह है समय
गाड़ी सं. 09619/09620 उदयपुर सिटी-कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा कैंट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) 05.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे खुलकर सोमवार को 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया एवं 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे खुलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया एवं 17.50 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल खुलेगी इस दिन
गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 02.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 03.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 03.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 04.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.

About the Author

Avnish mishra
पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, राजनीति और स्वास्थ्य की खबरों में विशेष रुचि।
पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, राजनीति और स्वास्थ्य की खबरों में विशेष रुचि।
homebihar
गया से यशवंतपुर जाना हुआ आसान, इस डेट से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी समर स्पेशल 
और पढ़ें