Advertisement

Gopalganj News: पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर, थानाध्यक्ष को बनाया बंधक, बुलानी पड़ी JCB

Edited by:
Last Updated:

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर हुई है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव की है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने श्रीपुर थाने के थानाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा समेत चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया है. चार घंटे से पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया गया है. इस घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर, थानाध्यक्ष को बनाया बंधकगोपालगंज में सड़क हादसे के बाद बवाल हुआ है.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर हुई है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव की है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने श्रीपुर थाने के थानाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा समेत चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. चार घंटे तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया गया. इस घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

वहीं हथुआ एसडीओ और एसडीपीओ समेत चार थानों की पुलिस पहुंचकर बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने में पहुंची. बताया जाता है कि श्रीपुर थाने की पुलिस स्कॉपियो सवार शराब तस्करों का पीछा करते हुए एकडंगा चेकपोस्ट पर पहुंच गई, जहां दोनों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद एकडंगा के ग्रामीणों ने श्रीपुर पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया है.

कडंगा पंचायत के मुखिया इंद्रजीत राम का कहना है कि श्रीपुर थाने की पुलिस इलाके के ग्रामीणों को आए दिन परेशान करती है इस वजह से ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों की ओर से कुछ मांगें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ आनंद मोहन गुप्ता को सौंपी गई है, ताकि दोषी पर कार्रवाई हो सके.
वहीं, बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को मुक्त कर दिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को बंधक नहीं बनाया गया था, बल्कि ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना होने के बाद सुरक्षित एक कमरे में बैठाया गया था.

About the Author

Utkarsh Kumar
A multimedia journalist having experience of 12 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Since 2017. Working here as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching N...और पढ़ें
A multimedia journalist having experience of 12 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Since 2017. Working here as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching N... और पढ़ें
homebihar
पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर, थानाध्यक्ष को बनाया बंधक
और पढ़ें