बिहार के थावे जंक्शन की बदली तस्वीर, PM मोदी ने किया उद्घाटन, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
Edited by:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Thawe Junction Inauguration: प्रधानमंत्री मोदी ने गोपालगंज के थावे जंक्शन का उद्घाटन किया. नित्यानंद राय ने कहा कि अब बड़ी ट्रेनों का संचालन संभव है. थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है.

गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे जंक्शन को अब नया रूप मिल गया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित गोपालगंज जिले के थावे जंक्शन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया. राजस्थान के बीकानेर से 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने गोपालगंज के थावे स्टेशन का भी जिक्र. पीएम मोदी ने कहा- थावे जंक्शन पर मां थावे भवानी और मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी.
वहीं गोपालगंज में उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन एक साथ किया है. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे भवानी मंदिर से जुड़ा थावे जंक्शन भी अब एक आधुनिक मॉडल स्टेशन बन चुका है. नित्यानंद राय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपालगंज के लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री और रेलमंत्री रहते हुए भी थावे जंक्शन को कभी विकसित नहीं कर सके. छोटी लाइन की ट्रेनें ही चलती रहीं.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने इस क्षेत्र को बड़ी लाइन की सुविधा दी, जिससे थावे-छपरा-कप्तानगंज रेलखंड पर अब बड़ी ट्रेनों का संचालन संभव हो सका है. नित्यानंद राय ने कहा कि आने वाले दिनों में गोपालगंज-छपरा के बीच बायपास रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के लिए भी सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन इस रूट से संभव होगा. इससे इलाके के यात्रियों को न केवल सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.
थावे जंक्शन को मिला नया रूप, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
गोपालगंज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन थावे जं. अब नए रूप में नजर आ रहा है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 11.75 करोड़ रु. की लागत से इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, छाजन, प्रतीक्षालय, पार्किंग, वॉल पेंटिंग, टिकट काउंटर, साइनेज और शुद्ध पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है. स्टेशन अब लखनऊ, गोरखपुर, पटना जैसे शहरों से जुड़ाव के साथ यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगा. स्थानीय कला-संस्कृति को दर्शाता यह स्टेशन क्षेत्र की पहचान बन रहा है.
बदलाव की तस्वीर पेश करता है थावे स्टेशन
वहीं, कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जिस तरह से विकास कार्य किए हैं, वह बदलाव की एक नई तस्वीर पेश करता है. उन्होंने कहा कि थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल, एलिवेटेड प्लेटफार्म और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर थावे जंक्शन परिसर में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाना है. इनमें से पूर्वोत्तर रेलवे के 58 स्टेशनों का चयन हुआ है. गुरुवार को उद्घाटन हुए 103 स्टेशनों में पूर्वोत्तर रेलवे के 13 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें थावे जंक्शन भी प्रमुख है. थावे जंक्शन का यह विकास न केवल क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को भी बढ़ावा देगा. स्टेशन के आधुनिक स्वरूप से यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और गोपालगंज जिले की कनेक्टिविटी अब देश के अन्य हिस्सों से और भी मजबूत होगी.
About the Author
Utkarsh Kumar
A Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media and Investment Limited as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Bihar/Jharkhand since 20...और पढ़ें
A Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media and Investment Limited as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Bihar/Jharkhand since 20... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें