Bihar News: गोपालगंज-सीवान के 2 कुख्यात अपराधियों को SIT ने दबोचा, कई दिनों से थी तलाश, हथियार और कैश बरामद
Edited by:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bihar News: एसपी ने कहा कि कुख्यात मेराज अली पर थावे थाना में भी एक लूट कांड का आपराधिक मामला दर्ज है. मेराज अली साल -2021 में जेल भी जा चुका है. जेल से जमानत पर बाहर निकालने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की उसके बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट -गोविंद कुमार
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस की एसआइटी को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी मेराज अली और सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमुदपुर निवासी विवेक कुमार मांझी शामिल है. इन अपराधियों के पास से लूट कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल और 10 हजार नगर राशि बरामद किया गया है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 30 अगस्त को मांझा थाना क्षेत्र के उमर मठिया के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक बाइक सवार से हथियार के बल पर 47 हजार रुपए लूट लिया था. लूटकांड की प्राथमिक दर्ज करने के बाद इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई गई थी. एसआइटी ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को मांझा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट कांड में इस्तेमाल किए गए हथियार, लूट गए ₹10 हजार नगद रुपये समेत कारतूस और बाइक को जब्त किया गया.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो दोनों अपराधियों पर सीवान और गोपालगंज के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई. एसपी ने कहा कि कुख्यात मेराज अली पर थावे थाना में भी एक लूट कांड का आपराधिक मामला दर्ज है. मेराज अली साल -2021 में जेल भी जा चुका है. जेल से जमानत पर बाहर निकालने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की उसके बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है और ये उम्मीद जता रही है कि अब आपराधिक वारदात में कमी आएगी.
About the Author
Utkarsh Kumar
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub...और पढ़ें
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub... और पढ़ें
और पढ़ें