Advertisement

Bihar: तीन बोगियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ गयी ट्रेन, स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच मची अफरातफरी, डीरेल होती तो...

Last Updated:

Bihar News: यह घटना जमुई रेलवे स्टेशन के पास सुबह 7 बजकर 48 मिनट की है वहीं 8 बजकर दो मिनट पर डब्बे को जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. गनीमत रही कि ट्रेन इस दौरान डीरेल नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण तीन डिब्बे जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गए.

Bihar: तीन बोगियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ गयी ट्रेन, लोगों के बीच मची अफरातफरीदानापुर रेल मंडल के किउल झाझा रेलखंड पर एक और मालगाड़ी पीछे के डब्बो को छोड़ कर आगे बढ़ गई.दानापुर रेल मंडल के किउल झाझा रेलखंड पर एक और मालगाड़ी पीछे के डब्बो को छोड़ कर आगे बढ़ गई.
जमुई. बिहार के जमुई जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल दानापुर रेल मंडल के किउल झाझा रेलखंड पर एक और मालगाड़ी पीछे के डब्बो को छोड़ कर आगे बढ़ गई. हालांकि गति धीमी होने के कारण गुड्स ट्रेन दूर नहीं जा सकी थी. रेल कर्मियों की तत्परता से ट्रेन को पीछे करवा छूटे तीन बोगियों को जोड़ा गया. यह घटना जमुई स्टेशन की है.

बता दें,  3 दिन पहले बीते मंगलवार 1 अगस्त को इसी तरह के की घटना इसी रेलखंड पर दादपुर हाल्ट के पास हुआ था जहां एक गुड्स ट्रेन दो डब्बो को छोड़कर 5 किलोमीटर आगे बढ़ गई थी. तीन दिन बाद शुक्रवार को जमुई स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी तीन डब्बो को छोड़कर आगे बढ़ गई. तीन डब्बो को छोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ते देख इसकी जानकारी तुरंत गुड्स ट्रेन के ड्राइवर को दी गई, फिर बाद में मालगाड़ी को बैककर डब्बो को जोड़ा गया और फिर ट्रेन रवाना हुई.
कपलिंग खुलने के कारण हुई घटना 
बताया जा रहा है कि यह घटना कपलिंग खुलने के कारण हुई. वहीं तीन डब्बो को छोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ते देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. मालगाड़ी की गति धीमी थी जिस कारण वह ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी थी. जानकारी के अनुसार कोयला लदा मालगाड़ी झाझा के तरफ से आते हुए किउल जा रही थी. बताया गया है कि कोयला लदा मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण तीन डिब्बे अलग हुए थे, जिस कारण कुछ दूर तक मालगाड़ी आगे चली गए.
डीरेल नहीं हुई ट्रेन नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
यह घटना जमुई रेलवे स्टेशन के पास सुबह 7 बजकर 48 मिनट की है वहीं 8 बजकर दो मिनट पर डब्बे को जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. गनीमत रही कि ट्रेन इस दौरान डीरेल नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण तीन डिब्बे जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गए. इस दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए आए यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया.
कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी बढ़ायी गयी आगे 
प्रत्यक्षदर्शी कुली जयराम रावत ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी झाझा की ओर से आ रही थी, जो लुप लाइन होते हुए आगे स्टेशन की ओर जा रही थी. तभी  मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण तीन डिब्बे अगल हो गए. इसकी सूचना तुरंत मालगाड़ी के ड्राइवर को दी गई और गाड़ी को रुकवा कर मालगाड़ी को बैक कराया गया. 10 मिनट में दोनों अलग हुए डब्बे के कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया. इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और नहीं किसी ट्रेन की प्रभावित होने की सूचना है.

About the Author

Utkarsh Kumar
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub...और पढ़ें
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub... और पढ़ें
homebihar
Bihar: तीन बोगियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ गयी ट्रेन, लोगों के बीच मची अफरातफरी
और पढ़ें