Good News: बिहार में जल्द शुरू होगा एक और एयरपोर्ट, काम में आई तेजी, किन लोगों को मिलेगा फायदा?
Written by:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Airports in Bihar: बिहार में जल्द ही एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने अपने बजट में चंपारणवासियो के लिए रक्सौल में ब्राउन फील्ड हवाई अड्डे का विशेष प्रस्ताव पास किया है. ऐसे में अब एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है.

अवनीश कुमार सिंह/पटना. बिहार में पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद अब जल्द ही अन्य नए हवाई अड्डों की शुरुआत होने वाली है. दरअसल बिहार में गोपालगंज के सबैया एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट समेत अन्य शहरों में एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर तेजी आई है. वहीं इसी बीच अब बिहार के चंपारण वालों को भी गुड न्यूज मिलने वाली है. दरअसल बिहार के चंपारण इलाके में भी जल्द ही एयरपोर्ट शुरू करने की राह आसान हो गयी है. बिहार के रक्सौल में एयरपोर्ट की शुरुआत करने के लिए काम तेज कर दिया गया है.
दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने अपने बजट में चंपारणवासियो के लिए रक्सौल में ब्राउन फील्ड हवाई अड्डे का विशेष प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत अब एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं रक्सौल के विभिन्न मकान और बीरगंज के मकानों को भी चिन्हित किया गया है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी प्रस्तावित रक्सौल हवाई अड्डे के जगह का दौरा कर चुकी है और जल्द ही जिले से इसकी अधियाचना जिलाधिकारी सौरव जोरवाल केंद्र की सरकार को भेजेंगे.
चंपारणवासियों को मिलेगा लाभ
डीएम सौरभ जोरवाल ने खुद की जानकारी देते हुए कहा की रक्सौल में प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य कई जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही केंद्र की सरकार को जिले से अधियाचना भेजी जाएगी और इस पर अब काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में चंपारणवासियों के लिए अब हवाई यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाना होगा आसान
वहीं रक्सौल में एयरपोर्ट बन जाने से चंपारणवासी भी अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता साथ-साथ बड़े शहरों का सफर हवाई मार्ग से कर सकेंगे. रक्सौल एयरपोर्ट शुरू होने से न सिर्फ चंपारण बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को भी आवागमन में काफी सहूलियत होगी. वहीं रक्सौल के अलावा भी बिहार के अलग-अलग शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है.
About the Author
Utkarsh Kumar
A Journalist having experience of 14 years in mainstream media industry. Working with Network 18 Since 2017. Currently Working as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Digital. He played a leadership role in lau...और पढ़ें
A Journalist having experience of 14 years in mainstream media industry. Working with Network 18 Since 2017. Currently Working as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Digital. He played a leadership role in lau... और पढ़ें
और पढ़ें