नालंदा के एक कलाकार के जीवन पर बनी फिल्म में नालंदा के ही चर्चित एक्टर खास रोल में हैं.
रिपोर्ट – मो. महमूद आलम
नालंदा. बायोपिक फिल्म ‘द लिपस्टिक बॉय’ (The Lipstick Boy) 24 मार्च को पटना के मोना सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी. इसके साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल (Film Festival) में भी दिखाई जाएगी. नालंदा के रंगकर्मी कुमार उदय सिंह पर बनी फ़िल्म में नालंदा के एक और कलाकर का चेहरा दिखेगा. सैंडी फिल्म के बैनर तले दीपक सावंत (Dipak Sawant) और निकुंज शेखर निर्मित फिल्म नालंदा के कुमार उदय सिंह (Kumar Uday Singh) की कला के सफ़र से प्रेरित है.
इस फिल्म में मुबारकपुर गांव निवासी रविकांत सिंह ने कमल किशोर का किरदार निभाया है. रंगकर्मी व लौंडा नाच को एक पहचान दिलाने वाले उदय के मित्र की मुख्य भूमिका में रविकांत हैं, जो एक कला मंडली चलाते हैं. रविकांत ने बताया कि फिल्म कलाकारों के संघर्ष और पारिवारिक दायित्व पर आधारित है. तमाम कष्ट, आर्थिक तंगी के बीच उनके लिए समाज में किस तरह का ताना-बाना बुना जाता है, यह दिखाया गया है. एक कलाकार की संघर्ष यात्रा पर पूरी फिल्म आधारित है.
जानिए रविकांत का सफर
नालंदा के चंडी प्रखंड अंतर्गत मुबारकपुर गांव के रहने वाले रविकांत के पिता बिंदा सिंह स्वतंत्रता सेनानी हैं. रविकांत शुरू से ही रंगमंच और नाट्य कला के क्षेत्र में सक्रिय हैं. शुद्ध ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद इन्होंने संघर्ष के बल पर थियेटर की दुनिया से होते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. रविकांत को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019-20 के लिए जूनियर फैलोशिप मिल चुकी है.
इससे पहले 2014-15 में उन्हें भिखारी ठाकुर युवा सम्मान (राज्य कला सम्मान) भी मिल चुका है. रविकांत ने अब तक इप्टा, मंच, राग, प्रेरणा और रंग माटी में भी काम किया है. वे यूनिसेफ के डॉक्यू ड्रामा 2009 में भारत रंग महोत्सव में उमराव जान नाटक में भी अभिनय कर चुके हैं.
इतना ही नहीं मैक्स प्लेयर के चर्चित वेब सीरीज रनवे लुगाई में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), रूही सिंह, रवि किशन (Ravi Kishan) और आर्य बब्बर (Arya Babbar) के साथ रविकांत प्रमुख भूमिका में नजर आ चुके हैं. इसमें इनके अभिनय की खूब सराहना भी हुई. इसके अलावा जल्द ही संजय मिश्रा के साथ ही उनकी एक हिंदी फिल्म ‘डेथ ऑन संडे’ भी रिलीज होने वाली है.
.
Tags: Biopic Movies, Nalanda news
Noida News: नोएडा की ये जगह हैं बच्चों के लिए बेस्ट, खेलों में बना सकते है भविष्य, देखिए तस्वीरें
Success Story: सिक्योरिटी गार्ड ने पास किया लॉ का एग्जाम, 8 साल से कर रहा था नौकरी, अब बनेगा वकील
कमल हासन ने the Kerala Story को बताया प्रोपेगेंडा, सुदीप्तो सेन का पलटवार, बोले- 'हमारे देश में बहुत Stupid..'