नक्सलियों की वर्दी पहन फैलाते थे दहशत, मांगते थे रंगदारी, ठिकाने पर पहुंची पुलिस तो मिला हथियारों का जखीरा
Last Updated:
Nawada Crime News: बिहार के नवादा में पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है. नवादा के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश गोविंदपुर, जमुई और पड़ोसी राज्य झारखंड के सतगावां थाना क्षेत्र के हैं. सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
बिहार के नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़ा रंगदारी मांगने वाला गैंगनवादा. बिहार की नवादा पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो रंगदारी के लिए नक्सलियों का वेश धारण करते थे और दहशत फैलाते थे. पुलिस ने दर्ज दो आपराधिक घटनाओंं को लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसमें शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, कारतूस सहित रंगदारी की मांग में प्रयुक्त मोबाइल आदि बरामद किया है. नवादा के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गोविंदपुर थाना में दर्ज दो अलग-अलग कांडों में पुलिस ने यह सफलता हासिल की है.
रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई. गिरफ्तार सभी बदमाश गोविंदपुर, जमुई और पड़ोसी राज्य झारखंड के सतगावां थाना क्षेत्र के हैं. नक्सली की वेशभूषा धारण कर बदमाशों ने एक निर्माण कंपनी के ठेकेदार सहित दो लोगों से रंगदारी की मांग की थी. 10 जून 2022 की रात्रि 8 बजे करीब हथियार से लैस 6 बदमाश गोविंदपुर थाना इलाके के शेखोपुर गांव निवासी राम बालक प्रसाद जो कि अपने बगीचे की रखवाली कर रहे थे, उन्हें वहां से पहाड़ी के नीचे ले जाकर एक लाइसेंसी रायफल और 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.
इस घटना की शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी. उसी दिन रात 8:30 बजे करीब इंटर स्कूल महावरा, गोविंदपुर पर करीब 7-8 बदमाश नक्सली की वेशभूषा में पहुंचे. वहां निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए सुपरवाइजर के पास से 55 हजार रुपये लूट लिए. बदमाशों ने निर्माण कंपनी गोकुल वासुदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक से कार्य योजना का 20 प्रतिशत राशि बताैर रंगदारी की मांग की.
11 जून को दर्ज हुए थे केस
इस बावत थाना में अपराध संख्या 196-22 के तहत 11 जून को प्रकरण दर्ज किया गया था. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई थी. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से दो रायफल, लेंस लगी बड़ी रायफल 01, थ्री नट रायफल- 01, देशी कट्टा, 81 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिमकार्ड को जब्त किया. आरोपियों की धरपकड़ में नवादा पुलिस ने गोविंदपुर थाने के अलावा कई थानों की पुलिस,डीआईयू की टीम शामिल थी.
और पढ़ें