बिहार पंचायत चुनाव: सेकेंड फेज की अधिसूचना जारी, 7 से 13 सितंबर तक नामांकन, जानें पूरा शेड्यूल
Author:
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bihar Panchayat Election: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन का दौर 7 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो 13 सितंबर तक चलेगा. 18 सितंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.

पटना. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन का दौर 7 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है. नामांकन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. 18 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि है. उम्मीदवारों को इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव की गाइडलाइंस में काफी कुछ बदलाव किया है. इसलिए नॉमिनेशन प्रक्रिया में भी कई नए नियम जोड़े गए हैं.
नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रखंड के बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं नॉमिनेशन प्रक्रिया में सहयोग के लिए कई नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद होंगे. यहां पर जिला परिषद पद के प्रत्याशी को छोड़कर सभी पदों के लिए नॉमिनेशन होंगे. जिला परिषद पद के उम्मीदवार एसडीओ के पास जाकर नामांकन कर सकेंगे.
नामांकन प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. नॉमिनेशन के समय चुनाव आयोग से जारी तमाम गाइडलाइंस का पालन करना होगा. निर्धारित प्रपत्र में नामांकन लिया जाएगा. शपथ पत्र पूरी तरह से भरा हुआ रहना चाहिए.
एक बात और जो महत्वपूर्ण है वह ये कि कैंडिडेट अपने चुनाव क्षेत्र के ही किसी शख्स को प्रस्तावक के रूप में ले जाएं. कैंडिडेट भी उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए. नॉमिनेशन प्रपत्र के साथ एनआर रसीद की मूल प्रति संलग्न रहनी चाहिए. आरक्षण को लेकर आरक्षित अभ्यर्थी अपना जाति प्रमाण पत्र की कॉपी जरूर देना होगा.
इसके अतिरिक्त जारी निर्देश में कहा गया है कि नामांकन स्थल पर किसी भी तरह की नारेबाजी नहीं होगी. क्योंकि निषेधाज्ञा लागू रहेगी. वहीं, नॉमिनेशन करने के लिए आने वाले हरेक कैंडिडेट के नॉमिनेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. नामांकन दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा. इस दौरान नामांकन परिसर में किसी भी तरह का शोर-शराबा और नारेबाजी नहीं करनी है.
दूसरे फेज का ये है शेड्यूल
7 सितंबर- दूसरे फेज के उम्मीदवारों का शुरू होगा नॉमिनेशन
13 सितंबर- नॉमिनेशन पेपर फाइल करने की आखिरी तारीख
16 सितंबर- स्क्रूटनी
18 सितंबर- उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
18 सितंबर- जारी होगी प्रत्याशियों की अंतिम सूची
18 सितंबर- प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन
29 सितंबर- दूसरे चरण की वोटिंग
मतगणना- मतदान के 24 घंटे बाद मतगणना और परिणाम
7 सितंबर- दूसरे फेज के उम्मीदवारों का शुरू होगा नॉमिनेशन
13 सितंबर- नॉमिनेशन पेपर फाइल करने की आखिरी तारीख
16 सितंबर- स्क्रूटनी
18 सितंबर- उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
18 सितंबर- जारी होगी प्रत्याशियों की अंतिम सूची
18 सितंबर- प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन
29 सितंबर- दूसरे चरण की वोटिंग
मतगणना- मतदान के 24 घंटे बाद मतगणना और परिणाम
34 जिलों के 48 प्रखंड में होगी वोटिंग
दूसरे चरण में प्रखण्डों की संख्या 48. बक्सर – राजपुर, भोजपुर – पीरो. कैमूर – दुर्गावती, रोहतास -रोहतास, नौहट्टा, पटना – पालीगंज, नालंदा – थरथरी, गिरियक, गया – टिकारी, गुरारू. नवादा – कौआकोल, औरनागबाद – नवीनगर, जहानाबाद – घोसी, अरवल – अरवल, सारण – मांझी. सिवान – सिवान सदर, गोपालगंज – विजयीपुर, वैशाली – हाजीपुर, मुजफ्फरपुर – मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण – मधुवन, फेनहारा,तेतरिया, पश्चमी चम्पारण – चनपटिया, सीतामढ़ी – चोरौत, नानपुर, दरभंगा – बेनिपुर, अलीनगर, मधुबनी – पंडौल, रहिका, समस्तीपुर – ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल – प्रतापगंज, सहरसा – कहरा, मधेपुरा – मधेपुरा, पूर्णियां – बनमनखी, कटिहार – कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज,डंडखोरा, अररिया – भरगामा, बेगूसराय – भगवानपुर, खगड़िय – परवत्ता, मुंगेर – टेटियाबम्बर, जमुई – ई अलीगंज, भागलपुर – जगदीशपुर, बांका – बांका में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण में प्रखण्डों की संख्या 48. बक्सर – राजपुर, भोजपुर – पीरो. कैमूर – दुर्गावती, रोहतास -रोहतास, नौहट्टा, पटना – पालीगंज, नालंदा – थरथरी, गिरियक, गया – टिकारी, गुरारू. नवादा – कौआकोल, औरनागबाद – नवीनगर, जहानाबाद – घोसी, अरवल – अरवल, सारण – मांझी. सिवान – सिवान सदर, गोपालगंज – विजयीपुर, वैशाली – हाजीपुर, मुजफ्फरपुर – मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण – मधुवन, फेनहारा,तेतरिया, पश्चमी चम्पारण – चनपटिया, सीतामढ़ी – चोरौत, नानपुर, दरभंगा – बेनिपुर, अलीनगर, मधुबनी – पंडौल, रहिका, समस्तीपुर – ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल – प्रतापगंज, सहरसा – कहरा, मधेपुरा – मधेपुरा, पूर्णियां – बनमनखी, कटिहार – कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज,डंडखोरा, अररिया – भरगामा, बेगूसराय – भगवानपुर, खगड़िय – परवत्ता, मुंगेर – टेटियाबम्बर, जमुई – ई अलीगंज, भागलपुर – जगदीशपुर, बांका – बांका में चुनाव होंगे.
और पढ़ें