Advertisement

Bihar Weather Today: मौसम में अब होगा बड़ा बदलाव, छाएंगे बादल, गिरेगा तापमान, इन जिलों में बारिश की संभावना

Last Updated:

Bihar Weather Today: आज यानी 16 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
Bihar Weather Today: मौसम में अब होगा बड़ा बदलाव, छाएंगे बादल, गिरेगा तापमानफाइल फोटो 
पटना. हिंदी कैलेंडर के अनुसार होली के बाद अब चैत्र महीने की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही मौसम में भी बदलाव के संकेत नजर आने लगे हैं. हाल के दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ समय के लिए राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है. दिन में कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जहां बादल नहीं दिखेंगे, वहां तापमान में वृद्धि हो सकती है.

वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम भारत के पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. लेकिन बिहार में मौसम शुष्क ही बना रहा. धीरे-धीरे बादल पूर्व के ओर बढ़ रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्रों से चलने वाली ठंडी हवाएं पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ रही हैं. इस वजह से बिहार के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. खासतौर पर सुबह और शाम में लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. जिन जगहों पर दिन के समय बादल रहेंगे, वहां का तापमान कम रहेगा जबकि शेष जगहों का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. 16 या 17 मार्च से पर्वतीय इलाकों से ठंडी हवा बिहार में पहुंचने लगेगी. इस वजह से दिन में धूप तो रहेगी लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. हिमालय के तराई वाले जिलों में बादल दिखाई देने की उम्मीद ज्यादा है. 

आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 16 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है. बक्सर, कैमूर (भभुआ), भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका, रोहतास, नालंदा, नवादा, सीवान, सारण, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर और वैशाली जिलों के भागों में दिन के समय तापमान 36-40°C (सामान्य से अधिक) के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. 16 और 17 मार्च को बक्सर, कैमूर (भभुआ), भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, खगड़िया और मुंगेर जिलों के भागों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम ताप. न्यूनतम ताप. AQI
पटना36.422.3127
मुजफ्फरपुर34.819.2109
गया36.518.282
पूर्णिया33.619.7220
भागलपुर35.719.777
पश्चिम चंपारण35.219.6105
बक्सर39.218.684
डेहरी38.819.2122
क्या कहते हैं आंकड़े 
15 मार्च को बिहार के अधिकतम तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी गई. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.4°C खगड़िया में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.1°C अगवानपुर में दर्ज किया गया. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान जिरादेई में 26.4°C दर्ज किया गया. जिरादेई मे पिछले दिनों के तुलना में इस दिन 8°C ज्यादा दर्ज किया गया.

About the Author

Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
homebihar
Bihar Weather Today: मौसम में अब होगा बड़ा बदलाव, छाएंगे बादल, गिरेगा तापमान
और पढ़ें