Advertisement

पटना में मेट्रो ट्रेन का नया रूट बनेगा, बदल जाएगी 28 किलोमीटर लंबे रास्ते की तस्वीर, जानिये पूरा प्लान

Written by:
Last Updated:

Patna Metro Train News: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का एक नया रूट बनेगा.यह मेट्रो रूट करीब 28 किलोमीटर लंबा हो सकता है क्योंकि जिस स्थान के लिए असेसमेंट किया जा रहा है उसकी दूरी पटना एयरपोर्ट से लगभग 28 किलोमीटर है. ऐसे में इस रूट पर कई स्टेशन भी बनाए जाएंगे और इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. आइये आगे जानते हैं कि यह प्लान क्या है और इसका रूट क्या है.

पटना में मेट्रो ट्रेन का नया रूट बनेगा, बदल जाएगी 28 KM लंबे रास्ते की तस्वीरपटना रेल प्रोजेक्ट के विस्तार की योजना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना. बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल जल्द ही चलने लगेगी. इसके अगस्त 2025 से शुरू हो जाने की संभावना है. फर्स्ट फेज का परिचालन पटना के मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड यानी आईएसबीटी तक किया जाना है. इसके इसके परिचालन को लेकर बिहार सरकार के अधिकारियों की मॉनिटरिंग में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं. वहीं, अब एक बड़ी खबर यह निकाल कर आई है कि पटना में मेट्रो का एक और नया रूट बनेगा और सीधे बिहटा एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का यह नया रूट पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही डीपीआर तैयार की जाएगी और इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना- बिहटा एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट मेट्रो से जोड़ने के लिए रेलवे की पीएसयू कंपनी राइट्स (RITES) यानी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस को असेसमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
मेट्रो रेल के परिचालन से होगी बड़ी सुविधा
यहां यह भी बता दें कि पटना में मेट्रो के लिए 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बन रहा है. मेट्रो यहां से डिपो जाएगी. फर्स्ट फेज में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन होगा. इसके बाद पटना मेट्रो को तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा. मेट्रो बन जाने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी.

पटना के जिलाधिकारी ने यह बताया
पटना जिले के बिहटा एयरपोर्ट को मेट्रो रेल रूट से जोड़ने की खबर के बीच पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि पटना एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू होने के बाद दूसरे फेज में मेट्रो वहां तक पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, इसके बाद बड़े पैमाने पर यहां से विमानों का ऑपरेशन होगा.
पटना और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार होगा
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट के दौरान पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा देने की का ऐलान किया था. उन्होंने बिहार में तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा की थी. वहीं, बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी है कि पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. इससे यात्रियों को आने-जाने की सुविधा होगी.

About the Author

Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
homebihar
पटना में मेट्रो ट्रेन का नया रूट बनेगा, बदल जाएगी 28 KM लंबे रास्ते की तस्वीर
और पढ़ें