Advertisement

Corona Guidelines: 7 दिन में 3 दिन नहीं आया बुखार तो निगेटिव! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Written by:
Last Updated:

Corona Guidelines: केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. बिहार सरकार की ओर से भी नई गाइडलाइन लोगों तक पहुंचायी जा रही है. अलग-अलग शहरों के जिला प्रशासन की टीम अपने-अपने जिले में नए कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी देने में लगी है. बुधवार को पटना डीपीआरओ ने भी इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना मरीज है और वह माइल्ड केस के साथ होम आइसोलेशन में है.

Corona Guidelines: 7 दिन में 3 दिन नहीं आया बुखार तो निगेटिव! जानें गाइडलाइनसरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.
पटना. केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन (Corona New Guidelines) जारी की है. बिहार सरकार की ओर से भी नई गाइडलाइन लोगों तक पहुंचायी जा रही है. अलग-अलग शहरों के जिला प्रशासन की टीम अपने-अपने जिले में नए कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की जानकारी देने में लगी है. बुधवार को पटना डीपीआरओ ने भी इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना मरीज है और वह माइल्ड केस के साथ होम आइसोलेशन (Home Isolation Guidelines) में है. इस दौरान उसे 7 दिनों में अगर लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं आया है तो उसे निगेटिव मान लिया जाएगा. यानि कि वह कोरोना मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो जाएगा.
बता दें, भारत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में कई बदलाव किए हैं जिसके तहत अब तक 10 दिनों में निगेटिव की गाइडलाइन थी और इस प्रोटोकॉल का पालन हो रहा था. लेकिन, नई गाइडलाइन के अनुसार अब 7 दिनों के आइसोलेशन के अवधि में अगर 3 दिन बुखार नहीं आयेगा तो कोरोना पॉजिटिव मरीज को निगेटिव मान लिया जाएगा.

जानिए क्या है कोरोना का नया गाइडलाइन
सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर मरीज में कोरोना पॉजिटिव के बाद कोई लक्षण नहीं है तो उसे होम आइसोलेशन में रहना है. हालांकि होम आइसोलेशन के दौरान मरीज को परिवार वालों से अलग कमरे में रहना को कहा गया है. होम आइसोलेशन के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है. वहीं 7 दिनों में अगर 3 दिनों तक लगातार बुखार नहीं आ रहा है तो घबराना नहीं है. 7 दिन में मरीज खुद को कोरोना निगेटिव मानकर नॉर्मल तरीके से रह सकते हैं. 7 दिन बाद उन्हें कोई टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है.
इन लोगों को रहना चाहिए सावधान
सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी कोरोना मरीज की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो उसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ अगर किसी कोरोना मरीज को पहले से कोई बीमारी है तो उसे भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. कोरोना मरीज को बीमारी के लक्षणों पर ध्यान रखना चाहिए और ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग करते रहनी चाहिए. अगर ऑक्सीजन का लेबल गिरता है तो तत्काल उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. साथ ही टेली मेडिसिन की मदद भी ली जा सकती है.

‘होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे मरीज’

बिहार में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस बार का कोरोना काफी माइल्ड है नजर आ रहा है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार इस बार कोरोना पॉजिटिव मरीज 3 से 5 दिन में निगेटिव हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 98 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं. हालांकि, लोगों को सावधान रहने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहना चाहिए.
आज बिहार में मिले 1659 मरीज 
बिहार में बुधवार को एक साथ 1659 कोरोना मरीज (Corona Cases In Bihar) मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक मरीज पटना के हैं. राजधानी पटना की हालत चिंताजनक है, पटना में अकेले एक दिन में 1015 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3697 हो गई है जबकि सिर्फ पटना में एक्टिव केस बढ़कर 2283 पहुंच गया है. इसके अलावे गया में भी 168 मरीज मिले हैं जबकि मुजफ्फरपुर में 59, नालन्दा में 38, समस्तीपुर में 18, जहानाबाद में 45, मुंगेर में 18, बेगूसराय में 32, औरंगाबाद में 14, किशनगंज में 10, भागलपुर में 16 और भोजपुर में 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है

About the Author

Utkarsh Kumar
A bilingual journalist having experience of more than 10 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is presently handling the digital pl...और पढ़ें
A bilingual journalist having experience of more than 10 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is presently handling the digital pl... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar
Corona Guidelines: 7 दिन में 3 दिन नहीं आया बुखार तो निगेटिव! जानें गाइडलाइन
और पढ़ें