Advertisement

OMG: इस शख्स की आवाज पर चंद सेकेंड में हजारों कौवों से भर गया आसमान, देखें Video

Last Updated:

Adarsh Anand: बिहार रहने वाले कॉमेडियन, यूटूबर, टिक टॉक स्टार और डांसर आदर्श आनंद भागलपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. आदर्श के यूट्यूब पर कई सारे चैनल हैं और वह वे अपनी सिंगिंग, कॉमेडी, डांस और एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं. आदर्श ने भागलपुर में 90.4FM को एक आर जे के रूप में ज्वाइन किया और साथ ही वो यूट्यूब पर भी वीडियो बनाते थे.

OMG: शख्स ने आवाज दी और..., चंद सेकेंड में हजारों कौवों से भर गया आसमान,वीडियोयूट्यूबर आदर्श आनंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.
पटना. आज देश-दुनिया में बिहार के युवा हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रहे हैं. हाल के दिनों में सोशल मीडिया के स्टार बन चुके आदर्श आनंद भी ऐसी ही प्रतिभा हैं. बीते दिनों रोजगार को लेकर उनका ‘ओम शांति’ गाने की धुन पर गाया गाना खूब लोकप्रिय हुआ था. अब उनका एक और वीडियो आया है जो यह साबित करता है कि वह विविध प्रतिभाओं की खान हैं. बीते 26 नवंबर को उनके फेसबुक पर पोस्ट किया हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें खाली आसमान की ओर देख वे पक्षी की आवाज निकालते हैं और चंद सेकेंड के भीतर ही वहां हजारों पक्षी जमा हो जाते हैं.

इस वीडियो में आदर्श आनंद आते हैं और कहते हैं कि देखिये आसमान खाली है. पूरा आसमान दिखाते हैं और एक भी पक्षी नहीं दिखता है. इसके बाद वे कहते हैं कि मैं अब कौवे की आवाज निकालूंगा और देखियेगा कैसे सैकड़ों कौवे जमा हो जाएंगे. आदर्श आनंद कौवे की आवाज निकालते हैं और हजारों कौवों का झुंड उस खाली आसमान में आ जाता है.

कॉमेडियन, यूटूबर, टिक टॉक स्टार और डांसर आदर्श आनंद भागलपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. आदर्श के यूट्यूब पर कई सारे चैनल हैं और वह वे अपनी सिंगिंग, कॉमेडी, डांस और एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं.
गौरतलब है कि आदर्श ने भागलपुर में 90.4FM को एक आर जे के रूप में ज्वाइन किया और साथ ही वो यूट्यूब पर भी वीडियो बनाते थे. यूट्यूब पर उनको कुछ खास सफलता नहीं मिल रही थी, तभी उन्होंने टिक टॉक ज्वाइन किया और अपने टैलेंट से लोगो का मनोरंजन करने लगे. आदर्श के वीडियो खूब वायरल हुए और बहुत तेजी से उनके फॉलोवर भी बढ़ने लगे.
उनके टिक टॉक फॉलोवर कब जीरो से चार मिलियन हो गए पता ही नहीं चला. फिर एक दिन ऐसा आया जब भारत में टिक टोक को बंद कर दिया गया , लेकिन आदर्श ने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट से यूट्यूब पर लोगों का मनोरंजन करने लगे. आदर्श आनंद को यूट्यूब पर भी लोगों का खूब प्यार मिला और बहुत कम समय में यूट्यूब चैनल पर इनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए.
वो अपने गांव के ही झोपड़पट्टी में रहने वाले बचो के साथ वीडियो बनाते है उनके टैलेंट भी लोगो को दिखाते हैं. आदर्श को टीवी के शो मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल में भी एक कंटस्टेंट के तौर पर चुना गया. वो 150 से ज्यादा एक्टर, कॉमेडियन और पॉलिटिशियन की मिमिकरी कर लेते हैं.
homebihar
OMG: शख्स ने आवाज दी और..., चंद सेकेंड में हजारों कौवों से भर गया आसमान,वीडियो
और पढ़ें