होम /न्यूज /बिहार /राजभवन मार्च के दौरान पटना में हिरासत में लिए गए चिराग पासवान, बोले- शेर का बेटा हूं, डरूंगा नहीं

राजभवन मार्च के दौरान पटना में हिरासत में लिए गए चिराग पासवान, बोले- शेर का बेटा हूं, डरूंगा नहीं

पटना में प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते चिराग पासवान

पटना में प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते चिराग पासवान

Chirag Paswan Protest In Patna: मंगलवार को पटना में आयोजित प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहा और आयकर चौराहे के पास पुलि ...अधिक पढ़ें

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पटना पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया है. पटना में मंगलवार को आयोजित विरोध मार्च के क्रम में राजभवन जाने के दौरान चिराग पासवान की पार्टी (LJP Ramvilas) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान सचिवालय थाना की पुलिस ने उन को हिरासत में लेते हुए थाने में बंद कर दिया.

पटना में हुई आयोजित इस मार्च में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए 20 से अधिक राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति को नाजुक होता देख पुलिस के वरीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प होती रही. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी. पटना के बेली रोड पर काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. बेटे की गिरफ्तारी और हिरासत में लिये जाने के बाद रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि जो हो रहा है वो सरासर गलत है.

प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितनी पुलिस आज मुझे रोकने के लिए लगाई गई थी इतनी पुलिस हमेशा रहती तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता. हम कोई आतंकवादी नहीं है कि हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से राज्यपाल से मिलने जा रहे थे. चिराग पासवान ने साफ कहा कि मैं शेर का बेटा हूं डरता किसी से नहीं हूं पर  कानून का पालन करता हूं इसलिए हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हुए शांतिपूर्ण जा रहा था लेकिन हमें राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. रोका गया यह सरासर गलत है.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Lok Janshakti Party

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें