Advertisement

Patna Sahib Results 2024: पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद जीते

Edited by:
Last Updated:

Chunav Result 2024: बिहार की 40 सीटों के परिणाम पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. वोटों की गिनती जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद चुनाव जीत गए हैं.

Patna Sahib Results 2024: पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद जीतेरविशंकर प्रसाद जीते
पटना. बिहार की 40 सीटों के परिणाम पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं, पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी, दिग्गज नेता जगजीवन राम के पोते और दिग्गज कांग्रेसी नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को हराया.

पटना साहिब लोकसभा सीट धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म हुआ था. पटना साहिब साल भर देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते है. वहीं इस क्षेत्र में हिंदू धर्म के भी कई तीर्थ स्थल हैं, जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
पटना साहिब में किसी पार्टी के उम्मीदवार के लिए पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने रोड शो किया जिसकी काफी चर्चा हुई. बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद अपने सजातीय वोट के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर के साथ साथ मोदी नीतीश के डबल इंजन के सरकार के विकास कार्यों के सहारे जीत का दावा कर रहे थे

About the Author

Utkarsh Kumar
A multimedia journalist having experience of 12 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Since 2017. Working here as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching N...और पढ़ें
A multimedia journalist having experience of 12 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Since 2017. Working here as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching N... और पढ़ें
homebihar
Patna Sahib Results 2024: पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद जीते
और पढ़ें