Advertisement

4 भागों में बंटा पटना सदर अंचल, जानिए आपका जमीन-घर अब किस इलाके में पड़ेगा

Last Updated:

Patna Sadar subdivision: कैबिनेट ने सभी नव प्रस्तावित अंचलों के हलका, मौजा और पुलिस थानों का भी बंटवारा कर दिया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि नए अंचलों के प्रभाव में आने की तिथि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अपने हिसाब से तय करेगा. उसी के बाद सारी प्रक्रियाएं संचालित होंगी.

X
title=

पटना. राजधानी के पटना सदर अंचल को अब चार अलग अलग भागों में बांट दिया गया है. बिना किसी भौगोलिक बदलाव के कैबिनेट ने इस बंटवारे पर मुहर लगा दी है. इसके बाद अब प्रशासनिक नजरिए से पटना सदर अंचल के अलावा पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज नए अंचल होंगे.

कैबिनेट ने सभी नव प्रस्तावित अंचलों के हलका, मौजा और पुलिस थानों का भी बंटवारा कर दिया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि नए अंचलों के प्रभाव में आने की तिथि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अपने हिसाब से तय करेगा. उसी के बाद सारी प्रक्रियाएं संचालित होंगी.

यहां होगा इनका ऑफिस
पटना सदर अंचल को विभाजित कर चार अंचल बना दिए गए हैं. इससे पटना जिले में अंचलों की कुल संख्या 23 की जगह 26 हो गई है. चारों अंचलों के स्थायी कार्यालय के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है. हालांकि जब तक स्थायी कार्यालय नहीं बन जाते तब तक नए अंचलों के लिए अस्थायी स्थल चिह्नित किए गए हैं. दीदारगंज अंचल के लिए सबलपुर में स्थायी कार्यालय बनेगा. जबतक यह बन नहीं जाता तबतक दीदारगंज अंचल का काम सोनवां पंचायत के सरकार भवन में होगा.
विभाजित पटना सदर अंचल का कार्यालय गांधी मैदान के पास पुराना प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्थायी तौर पर चलेगा. पाटलिपुत्र अंचल के लिए राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर स्थायी कार्यालय बनेगा. लेकिन अस्थायी कार्यालय के लिए पुराना राजीव नगर थाने का भवन प्रस्तावित है. वहीं, पटना सिटी अंचल कार्यालय फिलहाल कुम्हरार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चलेगा.
आपका इलाका किस अंचल में पड़ेगा
पटना सदर अंचल में बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, जक्कनपुर, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकार नगर और सचिवालय थाना क्षेत्र के इलाके शामिल हैं.
पाटलिपुत्र अंचल में दीघा, राजीव नगर, हवाईअड्डा, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के इलाके हैं. पटना सिटी अंचल में बहादुरपुर, सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकलां, चौक, मालसलामी, मेहदीगंज और अगमकुआं थाना क्षेत्र के इलाके हैं. दीदारगंज अंचल में दीदारगंज, नदी थाना और बाइपास थाना क्षेत्र के इलाके शामिल हैं.

About the Author

निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे...और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे... और पढ़ें
homebihar
4 भागों में बंटा पटना सदर अंचल, जानिए आपका जमीन-घर अब किस इलाके में पड़ेगा
और पढ़ें